बडी खबरें

दिव्यांगों ने रैली निकाल मतदान करने हेतु किया जागरुक

जौनपुर – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में चल रहे स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। रैली में पैर से दिव्यांग ट्राईसाईकिल पर व मूक बधिर व अन्य प्रकार के दिव्यांग मतदाता जागरूकता तख्ती, बैनर लिए नारे लगाते चल रहे थे और मतदान तिथि 25 मई को अपने मत का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे थे।

रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।…
जफराबाद पुलिस को मिली बडी सफलता,
चोरी.की 05 बाईक के साथ 05 शातिर युवको को किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस, 06 मोबाइल व नकदी बरामद
जौनपुर-जिला पुलिस प्रमुख डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जफराबाद सुरेन्द्र नाथ सिंह मय हमराह द्वारा दिनांक 15.05.2024 को समय करीब 03.05 बजे बेलाव घाट पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर 05 शातिर अभियुक्तों को थाना जफराबाद व थाना कोतवाली अन्तर्गत चोरी हुई पांच मोटर साइकिल व 01 नाजायज तमंचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 06 मोबाइल, 1460 रुपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद तमंचा के आधार पर अभियुक्त विजय गुप्ता पुत्र अम्बिका गुप्ता निवासी पिण्डरा थाना जफराबाद जौनपुर विरूद्ध मु0अ0सं0-89/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.विजय गुप्ता पुत्र अम्बिका गुप्ता निवासी पिण्डरा थाना जफराबाद जौनपुर।
2.मोहित कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी सूचितपुर मुफ्तीगंज थाना केराकत जौनपुर। 3.अंकित यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी सूचितपुर गद्दीपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
4.विनीत राय उर्फ शिवम राय पुत्र अनिल राय निवासी सूचितपर मुफ्तीगंज थाना केराकत जनपद जौनपुर।
5.प्रथम सिंह उर्फ गोलू सिंह निवासी मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज थाना केराकत जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
05 चोरी की मोटर साइकिल, 01 नाजायज तमंचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 06 मोबाइल व 1460 रुपया नकद।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-57/2024 धारा-379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 482, 34 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-88/204 धारा-379, 411, 413/ 414, 419, 420, 467, 468, 471, 482, 34 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-86/2024 धारा-379, 411, 413, 414 /419, 420/ 467, 468, 471, 482, 34 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-190/2024 धारा-379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 482, 34भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-87/2024 धारा-379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 482, 34भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
6.मु0अ0स0-134/22 धारा-379, 411 भादवी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 धनुषधारी पाण्डेय, उ0नि0 संजय कुमार, उ0नि0 पवन कुमार सिंह थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
5.हे0का0 राजेश सिंह, हे0का0 काशीनाथ यादव, हे0का0 शिवमंगल यादव, हे0का0 अवधेश कुमार, हे0का0 विपुल राय, हे0का0 राजेश सिंह, का0 नीतीश कुमार, चालक का0 मोहम्मद अली, का0 प्रदीप यादव थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button