दिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दुनिया में प्रदूषण में सबसे उच्च स्तर पर भारत

खराब वायु (pollution) गुणवत्ता वाले टॉप-10 शहरों में भारत में सबसे खराब दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार के कटिहार और आरा भी शामिल (pollution) हैं। खराब वायु गुणवत्ता वाले शहरों में अधिकतर उत्तर भारत के हैं। विश्लेषण के मुताबिक, दिवाली के खत्म होने और सर्दियों की शुरुआत के बीच उत्तर भारत में यह दौर आता है, जब दिल्ली और एनसीआर के आसपास हवा लगातार प्रदूषित होती है।

पूरी दुनिया की बात करें तो हवा की खराब गुणवत्ता वाले देशों में भारत टॉप पर है। खराब हवा वाले देशों में दूसरा नंबर चीन का है। यहां औसत एक्यूआई ही 500 के ऊपर है। एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 350 और 448 पर है। मध्य प्रदेश के भोपाल (एक्यूआई- 468), हरियाणा के सिरसा (एक्यूआई-412) में भी प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button