दोनों देशों के बीच परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का बढ़ा खतरा
रूस (increased risk) के परमाणु हमले (increased risk) की आशंका के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ी बात कही , बाइडन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परमाणु हमला किया पेंटागन को जवाब के लिए उनसे पूछने की जरूरत नहीं है। खरे शब्दों में बाइडन ने कहा कि अमेरिका का रूस को मिलने वाला जवाब तैयार है। पुतिन यदि यूक्रेन में परमाणु शस्त्रों का इस्तेमाल किया तो अमेरिका ने उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।
दोनों देशों के बीच करीब आठ महीने से जारी जंग में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा बढ़ रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से बयान में कहा गया है कि दुश्मन जवाबी कार्रवाई को रोकने के लिए यूक्रेन की चौकियों को निशाना बना रहा है। जंग के सारे संभावित परिदृष्यों का की रूपरेखा बना ली गई है। इसमें परमाणु हथियार के इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाले हालात भी शामिल हैं।