आराधना शर्मा (aradhana sharma) ने पार की बोल्डनेस की हदें !

टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. इस शो में समय-समय पर कई किरदार छोटे-छोटे रोल में नजर आते हैं और उन्हीं में से एक हैं aradhana sharma. हालांकि aradhana sharma अभी तो शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अपने बोल्ड बयानों और हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में आराधना ने अपनी कुछ हॉट फोटोज शेयर की हैं. आराधना शर्मा जो शो में कुछ ही समय के लिए आई थी, लेकिन आज वह तारक मेहता की अदाकारा के तौर पर जानी जाती हैं. ‘ आराधना शर्मा ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपना बोल्ड अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं. आराधना ने ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनी हुई है और इसमें आराधना का टोंड फिगर साफ नजर आ रहा है.
अराधना का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वो शादी से पहले अपनी प्रेग्नेंसी को कन्फर्म करती हुईं दिखाई दी थीं. लेकिन उसके बाद एक्ट्रेस अपने इस बयान की सच्चाई बताई. अराधना ने कहा कि उनके इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. अराधना ने सिर्फ प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था वो प्रेग्नेंट नहीं थीं. अराधना ने बताया कि उनके इस बयान को बेवजह का तूल दिया गया. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे में लोग उनसे सवाल करने लगे थे. वे जानना चाहते थे कि इस खबर में कितनी सच्चाई है? अराधना ने इंटरव्यू में बताया कि वो उनका बहुत पहले का स्टेटमेंट था. उन्हें याद भी नहीं है कि क्या बोला था. मैं कांप रही थी ये सोचकर क्या मैंने सच में ऐसा कुछ बोला है. मैं इतना डरी हुई थी कि मैंने खुद का वो विडियो क्लिप एक बार भी नहीं देखा.