Breaking News
(Complaint):

शिक्षकों की शिकायत पर नौकरी से निकाला

गोरखपुर । वक्फ (Complaint) की जमीन पर इस्लामियां काॅलेज परिसर में ही तीन स्कूल नहीं (Complaint) चल रहे, बल्कि इसने गीडा में भी ‘ताहिरा साइंस एंड टेक्नोलाॅजी इंस्टीट्यूट‘ खोल रखा है।

कुशीनगर जिले के श्याम शरण ‘ताहिरा साइंस एंड टेक्नोलाॅजी इंस्टीट्यूट‘ में जनवरी से सितंबर 2021 तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम करते थे।

इस बीच उन्होंने इंस्टीट्यूट प्रबंधन से अनुभव सर्टिफिकेट मांगा तो कर्मचारियों ने चेयरमैन और प्रबंधक शोएब अहमद से मिलने को कहा। काॅलेज में उत्पीड़न का शिकार हुए टीचर्स के मुताबिक, 2005 में तत्कालीन डीएम डॉ. हरिओम ने काॅलेज की जांच भी कराई।

मामले में भी प्रबंधक अपने धनबल और रसूख से दबाव से बच गया। 2005 में ही काॅलेज की यूनिवर्सिटी ने भी जांच कराई, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इस मामले में गीडा थाना में केस भी दर्ज कराया है।