main slideअंतराष्ट्रीय

भारत को कोई आंखें नहीं दिखा सकता: इमरान

इस्लामाबाद । करीब (eyes not showing) 5 महीने पहले भी इमरान खान ने भारत की तारीफ की थी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के PM नरेंद्र मोदी की एक बार फिर तारीफ की उन्होंने कहा था कि भारत हमारे साथ आजाद (eyes not showing) हुआ। उसे मैं बहुत बेहतर जानता हूं। मेरे वहां कई दोस्त हैं।

स्पीच के दौरान इमरान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की देश के बाहर कोई प्रॉपर्टी नहीं है, लेकिन हमारे यहां के नेताओं की दूसरे देशों में करोड़ों की संपत्ति है। वो एक खुद्दार कौम है। इमरान ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री को कोसते हुए कहा हमारे यहां के PM की विदेशों में अरबों रुपए की प्रॉपर्टी और करोड़ों का कारोबार है ।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने देश के बाहर अरबों रुपए की प्रॉपर्टी और बिजनेस बनाए हुए हैं। इनके बच्चों के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है। यह इसका कुछ जवाब नहीं दे सकते। यह तब होता है जब ताकतवर के लिए एक कानून और कमजोर के लिए एक कानून होता है। किसी सुपरपावर की जुर्रत नहीं है कि वो भारत को चला सके। कोई उसे आंख नहीं दिखा सके। वो रूस से तेल खरीद रहे हैं, जबकि उस पर बैन लगा हुआ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button