main slideउत्तराखंड
खबर का असर, पत्रकारिता की सजा मिली मौत
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
काठमांडू नेपाल खबर संसार। नेपाल के जाने माने पत्रकार बलराम वनिया का शव एक नदी में मिला है। ज्यादातर पत्रकारों पर इस तरह के हादसे होना ऐक आम बात है चाहिए माना जा रहा है उनकी हत्या कर शव नदी में बहा दिया गया है।
बताते चले कि द कंटिपुर डेली में चीन द्वारा नेपाल कि जमीन पर कब्जा के बावत उन्होंने खबर छापी । जिसके बाद से ओली सरकार में तहलका मच गया। संसद में हंगामा हो गया। जिसमें कहा गया कि नेपाल का उक्त विलेज अपनी मर्जी से चीन में मिला है। इस खबर के बाद दवाब पड़ने पर द कांटिपुर डेली में क्षमा याचना के रूप में खंडन छापना पड़ा। पत्रकार का शव नदी में मिला है। उसके गले और शरीर पर कई घाव भी बताए जा रहे है। माना जा रहा है कि पत्रकार को सजा दी गई है।