राज्य
डाइवर्ट हुई थी फ्लाइट, AIR INDIA के प्लेन से 4 दिन से निकल नहीं पाया चूहा
नई दिल्ली. एयर इंडिया के प्लेन में घुसे चूहे को एयरपोर्ट स्टाफ चार बाद भी नहीं निकाल पा रहा। इसी चूहे के चलते AI की मेलबर्न-दिल्ली फ्लाइट को सिंगापुर डायवर्ट करना पड़ा था। फ्लाइट तो दिल्ली लौट आई लेकिन चूहा निकालने की कोशिशें नाकाम रहीं। प्लेन अब मुंबई में है। वहां चूहा पकड़ने वाली टीम बुलाई गई है। सिंगापुर एयरपोर्ट पर की गई चूहे को निकालने की कोशिश…
– अफसरों ने कहा है कि बुधवार से रेग्युलर फ्लाइट शुरू हो जाएगी। जहां चूहा दिखेगा, वहीं नजदीकी एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड करा लेंगे।
– दरअसल, शनिवार सुबह मेलबर्न से दिल्ली आ रही फ्लाइट में पैसेंजर को चूहा दिखा था। इसके बाद फ्लाइट को सिंगापुर ले जाना पड़ा।
– AI के एक ऑफिशियल के मुताबिक, ‘एयरक्राफ्ट VT-ANV को सिंगापुर ले जाने के बाद सभी पैसेंजर्स को उतार दिया गया।’
– ‘प्लेन को चांगी एयरपोर्ट के एक रिमोट स्थान पर ले जाया गया। वहां लोकल पेस्ट कंट्रोलर (चूहा पकड़ने वाले) को बुलाया गया।’
– ‘पेस्ट कंट्रोलर चूहेदानी को हर चार घंटे में चैक करते रहे। इसके बाद भी चूहा पकड़ में नहीं आया।’
– ऑफिशियल ने ये भी बताया, ‘पेस्ट कंट्रोलिंग टीम के 2 मेंबर उसे प्लेन के अंदर भागते हुए देखते रहे। 8 घंटे तक चूहे को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वो पकड़ से बाहर रहा। ‘
– AI के एक ऑफिशियल के मुताबिक, ‘एयरक्राफ्ट VT-ANV को सिंगापुर ले जाने के बाद सभी पैसेंजर्स को उतार दिया गया।’
– ‘प्लेन को चांगी एयरपोर्ट के एक रिमोट स्थान पर ले जाया गया। वहां लोकल पेस्ट कंट्रोलर (चूहा पकड़ने वाले) को बुलाया गया।’
– ‘पेस्ट कंट्रोलर चूहेदानी को हर चार घंटे में चैक करते रहे। इसके बाद भी चूहा पकड़ में नहीं आया।’
– ऑफिशियल ने ये भी बताया, ‘पेस्ट कंट्रोलिंग टीम के 2 मेंबर उसे प्लेन के अंदर भागते हुए देखते रहे। 8 घंटे तक चूहे को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वो पकड़ से बाहर रहा। ‘
दुबई भी नहीं जा पाई फ्लाइट
– इसके बाद फ्लाइट दिल्ली आ गई। यहां से उसे दुबई जाना था।
– दिल्ली में भी चूहे को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह नाकामयाब रही।
– इसके बाद प्लेन दुबई के लिए भी रवाना नहीं किया जा सका।
– जानकारी के मुताबिक, चूहे की प्लेन में मौजूदगी के बावजूद एयरलाइंस अथॉरिटी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी।
– दिल्ली में भी चूहे को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह नाकामयाब रही।
– इसके बाद प्लेन दुबई के लिए भी रवाना नहीं किया जा सका।
– जानकारी के मुताबिक, चूहे की प्लेन में मौजूदगी के बावजूद एयरलाइंस अथॉरिटी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी।
क्या मुंबई में निकल पाएगा चूहा?
– मंगलवार रात एयरक्राफ्ट मुंबई पहुंच गया।
– यहां चूहे को निकालने के लिए कोशिश जारी है।
– AI ऑफिशियल के मुताबिक, ‘बुधवार से VT-ANV की रेग्युलर फ्लाइट शुरू हो जाएगी। हालांकि हम सेफ्टी को लेकर कोई चांस नहीं ले सकते।’
– ऑफिशियल ने ये भी कहा, ‘हाईटेक प्लेन में चूहे की मौजूदगी सेफ्टी के लिए खतरा हो सकती है। वो वायरिंग काट सकता है। उड़ान के दौरान जैसे ही हमें फ्लाइट में चूहा दिखेगा, उसे नजदीकी एयरपोर्ट पर उतार लिया जाएगा।’
– यहां चूहे को निकालने के लिए कोशिश जारी है।
– AI ऑफिशियल के मुताबिक, ‘बुधवार से VT-ANV की रेग्युलर फ्लाइट शुरू हो जाएगी। हालांकि हम सेफ्टी को लेकर कोई चांस नहीं ले सकते।’
– ऑफिशियल ने ये भी कहा, ‘हाईटेक प्लेन में चूहे की मौजूदगी सेफ्टी के लिए खतरा हो सकती है। वो वायरिंग काट सकता है। उड़ान के दौरान जैसे ही हमें फ्लाइट में चूहा दिखेगा, उसे नजदीकी एयरपोर्ट पर उतार लिया जाएगा।’