hydropower : मंत्री समूह की समीक्षा से पूर्व खामियां दुरुस्त करते रहे अफसर….
उन्नाव। hydropower : मंत्री समूह की समीक्षा से पूर्व खामियां दुरुस्त करते रहे अफसर…. तीन सदस्यीय मंत्री समूह सांय चार बजे यहां उन्नाव आएगा। विकास कार्यों और स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के साथ ही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इससे कहीं कोई खामी नजर न आए इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई।
hydropower : अधिकारी आंकड़े दुरुस्त कराने में जुटे रहे
अधिकारी आंकड़े दुरुस्त कराने में जुटे रहे। छह मई को मंत्री समूह भौतिक सत्यापन कर सायं अफसरों के साथ बैठक कर समीक्षा करेगा। तीन सदस्यीय मंत्री समूह में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग दिनेश खटिक और राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम एवं हज दानिश अंसारी शामिल हैं।
Gang Rape : थाने में रेप पीडि़ता का रेप, जाने पूरी खबर
डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री समूह गुरुवार को सायं 6ः30 बजे उन्नाव आएंगे। सात बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि प्रवास यहीं करेंगे। दूसरे दिन छह मई को पूरबखेड़ा मलिन बस्ती में साफ सफाई, जिला अस्पताल और एक सीएचसी या पीएचसी और एक गोशाला का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद सांय चार बजे विकास भवन सभागार में बैठक कर समीक्षा करेंगे और सायं एक गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करेंगे। डीएम ने अलग-अलग व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी तय कर उन्हें जिम्मेदारी दे दी है।
Ministry of Health : एक दिन बाद फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ , जाने खबर….
अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने में अफसर दौड़ते रहे – अस्पतालों में कहीं कोई खामी न मिले इसे लेकर सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने एसीएमओ डा. आरके गौतम के साथ बिछिया व अचलगंज, एसीएमओ डा. ललित ने पुरवा, एसीएमओ हरिनंदन प्रसाद ने शुक्लागंज सीएचसी में की गई तैयारियों को परखा। वहीं जिला अस्पताल में भी वार्ड से लेकर परिसर तक साफ सफाई कराई गई। सीएमएस डा. पवन कुमार स्वयं निरीक्षण में लगे रहे।
Armed Security : देश में 777 महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को मिल रहा है सर्वोच्च सुरक्षा कवर?
अकरमपुर तक चला सफाई अभियान – साफ न होने की शिकायतों के बाद भी मौन रहने वाला पालिका प्रशासन बुधवार को हरकत में आया। शहर से लेकर अकरमपुर तक सफाई अभियान चलवाया। जिसमें गांधीनगर से अकरमपुर तक सड़क किनारे के फुटपाथ तक साफ किए गए। हरदोई ओवरब्रिज से लेकर पूरब खेड़ा मोहल्ला तक साफ सफाई की गई।