uncategrized

अवनीत कौर (Avneet Kaur’s)का  इस ‘मिस्ट्री मैन’ के लिए धड़का दिल

अवनीत कौर

(Avneet Kaur’s) की सोशल मीडिया पर 31 मिलियन की बड़ी फैन फॉलोइंग हो या 21 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्म की मुख्य भूमिका हासिल करना. ‘चंद्र नंदिनी’ में ‘चारुमति’ और ‘अलादीन’ में ‘राजकुमारी यास्मीन’ के नाम से मशहूर अवनीत ने महज 8 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. इन दिनों वह अब अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.

टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया सेनसेशन हैं और कभी भी सुर्खियां बटोरने का मौका नहीं छोड़ती हैं. फिर चाहे सोशल मीडिया पर उनकी 31 मिलियन की बड़ी फैन फॉलोइंग हो या 21 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्म की मुख्य भूमिका हासिल करना. ‘चंद्र नंदिनी’ में ‘चारुमति’ और ‘अलादीन’ में ‘राजकुमारी यास्मीन’ के नाम से मशहूर अवनीत ने महज 8 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.
जब से अवनीत ‘अलादीन’ में ‘राजकुमारी यास्मीन’ के रूप में दिखाई दी थी, तब से शो के मुख्य अभिनेता सिद्धार्थ निगम के साथ उनकी केमिस्ट्री के खूब चर्चे थे. हालांकि, दोनों ने हमेशा अफवाहों का खंडन किया है और अपने रिश्ते को दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं बताया.
लेकिन अब खबर है कि अवनीत कौर का दिल एक ‘मिस्ट्री मैन’ के लिए धड़क गया है. , अवनीत कौर निर्माता राघव शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को अपने पेशे के कारण हाइड किया हुआ है.
एक सूत्र ने HT को बताया कि अवनीत और राघव काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों को 3 से 4 साल पहले एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ था. दोनों सोशली मिले थे. पहले राघव को अवनीत से प्यार हुआ था और उन्होंने काफी समय तक अवनीत का पीछा किया था. हालांकि, अपने प्रोफेशन की वजह से दोनों अपने रिश्ते को लो प्रोफाइल रखते हैं.
राघव एक प्रोडक्शन हाउस (म्यूजिक लेबल कंपनी) से जुड़े हुए हैं और अवनीत ने इस बैनर के तहत कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है, इसलिए वे अपनी डेटिंग लाइफ को निजी रखते हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दोनों अक्सर ही एक-दूसरे से मिलने के लिए ट्रैवल करते हैं, क्योंकि अवनीत मुंबई में रहती हैं और राघव दिल्ली में. अवनीत और राघव ने हालांकि अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.
अवनीत ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. फिल्म में अवनीत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले लग्जरी रेंज रोवर वेलार भी खरीदी थी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button