देशभर : चौत्र Navratri के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…

नई दिल्ली। देशभर : चौत्र Navratri के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़… आज से चौत्र नवरात्रि शुरू हो गया है। मंदिरों में माता रानी का जयकारा लग रहा है। वहीं इसी के साथ हिंदू नववर्ष का भी प्रारंभ हुआ है। चौत्र नवरात्रि के पहले दिन देशभर के दुर्गा मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना की जा रही है। श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देवी मां के मंदिर के बाहर लगी हुई है। भक्तगण मां दुर्गा के जयकारे लगा रहे हैं। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है।
Navratri : गुड़ी पड़वा की भी धूम, पीएम से लेकर सीएम तक ने दी बधाई
आज चौत्र नवरात्रि का पहला दिन है, इस दिन माता शैलपुत्री की आराधना होती है। माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए और उनकी भक्ति में भक्तगण उपवास रखते हैं। देशभर में जगह-जगह पर माता रानी के मंदिरों में भक्त पूजा कर रहे हैं। वहीं दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में माता के श्रद्धालु की लाइन बढ़ती जा रही है। प्रातरूकाल से ही पूजा के लिए भक्त आ रहे हैं। मंदिर में सुबह की आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
Uttar Pradesh : सभी मेडिकल कालेजों में लगेंगे डिस्प्ले बोर्ड, जाने पूरी खबर….
मुंबई में माता रानी की पूजा में समस्त श्रद्धालु सुबह से जुटे हुए हैं। चौत्र नवरात्रि के पहले दिन मुंबा देवी मंदिर में आरती की जा रही है। मां दुर्गा की पूजा में लीन भक्तगण पूजा पाठ कर रहे हैं। जहां देशभर में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में आज न्हंकप2022 के अवसर पर भक्त हुबली में नागशेट्टी कोप्पा हनुमान मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।