uncategrized

रोने लगे सलमान खान-शहनाज !!

‘बिग बॉस 13’ – फिनाले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है. शो के फिनाले में पिछले सीजन के विनर्स और कंटेस्टेंट्स भी हिस्सा लेने पहुंचे. इनमें श्वेता तिवारी, गौहर खान, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक समेत अन्य सेलेब्स शामिल हुए. इन गेस्ट में इस सीजन के कंटेस्टेंट्स राखी सावंत, रितेश, मायशा अय्यर और ईशान सहगल भी शामिल हुए. मेकर्स ने कुछ देर पहले एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि फिनाले में ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शहनाज गिल  भी बतौर गेस्ट शामिल हुईं.

बादशाह का दिल छू लेने वाला किस्सा …

वीडियो में देख सकते हैं कि शहनाज गिल ने इस दौरान ‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी. सिद्धार्थ और शहनाज़ को लोग प्यार से ‘सिडनाज’ के नाम से बुलाते थे. दोनों एक ही सीजन में को-कंटेस्टेंट्स थे. सिद्धार्थ का 2 सितंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज़ को तोड़ दिया और उसने एक महीने से ज्यादा वक्त तक सोशल मीडिया और लोगों से दूर रहीं. इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ को एक सॉन्ग ‘तू यही है’ से ट्रिब्यूट दिया. ‘बिग बॉस 15’ के फिनाले में भी शहनाज गिल ने अपने सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दिया. प्रोमो में, शहनाज़ अपने प्रदर्शन के बाद भावुक हो जाती हैं क्योंकि वह होस्ट सलमान खान से मिलने के लिए मंच पर आती हैं.

सलमान खान-शहनाज गिल लगे रोने – सलमान को देखकर शहनाज इमोशनल हो जाती हैं. ये देखकर सलमान भी इमोशनल हो जाते हैं. सलमान (Salman Khan Cry) अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं. उन्हें रुमाल से अपने आंसू पोछते हुए देखा जा सकता है.वहीं, शहनाज गिल की आंखों से भी आंसू निकल जाते हैं. दोनों इमोशनल हो जाते हैं.

‘सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा यही रहेगा’ – इससे पहले भी एक मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था. प्रोमो में दिखाया गया है कि शहनाज, सिद्धार्थ के साथ अपने प्यारे पलों को याद करती है और एक जर्नल में अपनी भावनाओं के बारे में लिखती है और कहती हैं ‘डियर सिद्धार्थ मेरे लिए तो हमेशा यही रहेगा.’ इसके बाद वह ‘तू यहां है’ सॉन्ग पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button