दो प्राइवेट पार्ट होने से नहीं हूं दुखी- महिला

कैनबरा: एडल्ट स्टार एवलिन मिलरने खुलासा किया है कि उसके शरीर में दो प्राइवेट पार्ट दो गर्भाशय और दो गर्भ हैं.एवलिन मिलरने बताया कि शरीर में दो प्राइवेट पार्ट होने से वो परेशान नहीं है बल्कि उसने इसमें भी पॉजिटिविटी ढूंढ ली है. एवलिन मिलर की उम्र 31 साल है. वो ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में रहती हैं. एवलिन मिलर ने बताया कि जब वो 20 साल की थीं तब उन्हें अपने शरीर में दो प्राइवेट पार्ट होने के बारे में पता चला.
एवलिन मिलर ने बताया कि पहले वो इस बात से शर्माती थीं कि उनके शरीर में दो प्राइवेट पार्ट हैं.
बिना अंडरगार्मेंट के पहनी अजीब ड्रेस
लेकिन फिर बाद में उन्होंने फैसला किया कि वो इसके बारे में सबको बताएंगी. एक दिन उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिख दिया.
एडल्ट स्टार एवलिन मिलर ने कहा कि शरीर में दो प्राइवेट पार्ट होना एक तरह से उनके लिए फायदेमंद है. दो प्राइवेट पार्ट होने से उनको ये फायदा है कि वो वेबसाइट के लिए एडल्ट कंटेट भी बना रही हैं और उनकी पर्सनल लाइफ भी अच्छी चल रही है. इसकी वजह से उनकी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ में कभी टकराव जैसी स्थिति नहीं बनती है
एवलिन मिलर ने बताया कि उन्होंने पिछले साल जून में एक बच्चे को जन्म दिया था और अब वो फिर से प्रेग्नेंट हैं. उन्हें प्रेग्नेंट हुए 13 हफ्ते हो चुके हैं. इस बार बच्चा उनके दाएं वाले गर्भ में है. प्रेग्नेंसी के दौरान वो अपना और बच्चे का बहुत ख्याल रखती हैं. आजकल वो दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के कारण चर्चा में हैं और इस बात को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.