संभोग से बीमारियों को ठीक करने कीनई पद्धति

रोम: इटली में एक डॉक्टर जिसे ‘डॉ. मैजिक फ्लूट’ के नाम से जाना जाता है उसने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उस डॉक्टर ने एक महिला के साथ यौन संबंध बनाकर उसकी बीमारी को ठीक करने की पेशकश करते हुए होटल के एक कमरे में अर्धनग्न पकड़े जाने के बाद इस्तीफा दिया है. इटली के इस डॉक्टर ने दावा किया था कि वो संभोग से बीमारियों को ठीक करने की एक नई पद्धति पर रिसर्च कर रहा है.
डॉ. मैजिक फ्लूट के नाम से मशहूर इस डॉक्टर का असली नाम डॉ. जियोवानी मिनीलो है जिसकी उम्र 60 वर्ष है. यह इटली के बारी में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है. इसे एक स्टिंग ऑपरेशन का शिकार बनाया गया है. दरअसल इस डॉक्टर के क्लीनिक में एक प्रोफेशनल अभिनेत्री आई जिसने अपने आपको मरीज बताया. उसका चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसे मानव पेपिलोमावायरस है, जो यौन संक्रमित वायरस था और कैंसर का बड़ा कारण बन सकता था.
एक टीवी चैनल ने एक प्रोफेशनल अभिनेत्री को हायर कर इसका मरीज बनाकर भेजा था और फिर ये डॉक्टर उस अभिनेत्री के जाल में फंस गया. डॉ. मैजिक फ्लूट ने अभिनेत्री का टेस्ट कर बताया कि वह HPV की शिकार है और उसे उचित इलाज की जरूरत है. जबकि, अभिनेत्री की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
डॉ. जियोवानी मिनीलो ने मरीज बनी अभिनेत्री को गुप्त रोग से ग्रसित महिला बताया. डॉ. जियोवानी मिनीलो ने महिला से कहा कि, उसके पास उस बीमारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन है, लेकिन महिला के शरीर में वो वैक्सीन तभी जा पाएगी, जब वो उसके साथ जिस्मानी संबंधकायम करेगी. डॉक्टर ने अभिनेत्री को बताया कि, उसे (डॉक्टर) गुप्त रोग का टीका लगाया गया था और वो सेक्स के जरिए उस महिला को सुरक्षित कर सकता है और स्टिंग ऑपरेशन की स्क्रिप्ट के अनुसार वो रोगी महिला (एक्ट्रेस) सेक्स के लिए राजी हो गई.
रोगी का रोल कर रही अभिनेत्री से डॉक्टर ने एक होटल में मिलने के लिए कहा जिसके लिए वो तैयार हो गई. होटल के कमरे में डॉक्टर ने अभिनेत्री से अपने कपड़े खोलने के लिए कहा और कहा कि, जब वो अपने कपड़े उतारेगा, तब वो धीरे धीरे वायरस के प्रभाव से मुक्त होती जाएगी. वहीं, अंडरकवर अभिनेत्री ने जब डॉक्टर को निरोध लगाने के लिए कहा, तो डॉक्टर ने कहा कि, अगर वो कंडोम पहनकर सेक्स करेगा, तो उसके शरीर में वायरस से लड़ने वाले एंटी बॉडी नहीं जाएगा और उसे लाभ नहीं मिलेगा. इतना कहने के बाद डॉक्टर ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए, लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कर पाता, होटल के उस कमरे में रिपोर्टर्स पहुंच गए. कमरे में रिपोर्टर को देखकर डॉक्टर के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो कहने लगा कि, वो रिसर्च के लिए सेक्स कर रहा है और वो महिलाओं की जान बचाने की कोशिश कर रहा है.