main slideuncategrizedअपराधउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जालौन पुलिस बानी जल्लाद

प्रदेश में पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है और पुलिस कानून के हिसाब से नही बल्कि कानून को अपने हिसाब से चला रही है जब मन मे आया किसी को भी पीट दिया और जब मन मे आया किसी बेगुनाह को फर्जी मुकद्दमे में फंसाकर जेल भेज दिया,न ही पुलिस के खिलाफ कोई सुनने वाला है और न ही कोई कार्यवाही करने वाला।पुलिस की बर्बरता के मामले आये दिन सामने आ रहे है और ऐसा ही एक ताजा मामलाजालौन से आया है जहां पर एक बार फिर पुलिस की बर्बरता सामने आई है और बर्बरता भी ऐसी की उसमे पुलिस ने महिलाओं और मासूम बच्चों को भी नही बख्सा और उनके साथ भी उस हद तक बर्बरता कर डाली जिसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता था।

आपको बता दे कि “पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के नगर उरई के मुहल्ला बघौरा का है जहाँ पर रास्ते मे लगे अंडे के ठेले को हटाने के लिये एक परिवार का ठेले वाले से विवाद हो गया और उस ठेले पर उरई कोतवाली में तैनात एक सिपाही जी बिना बर्दी के अंडा खा रहे थे जब परिवार के लोगो ने गाड़ी निकालने के लिये अंडे वाले से ठेला हटाने को बोला तो वो विवाद करने लगा क्योंकि उसे पता था कि हम मुक्त में हर रोज खाकी बर्दी वाले को अंडे खिलाकर उसकी सेवा कर रहे है तो उसका कोई क्या बिगाड़ लेगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही ठेले पर अंडा खा रहा सिपाही तुरन्त ठेले वाले कि तरफ से पहुँचा और कार सबार लोगो से अभद्रता करने लगा बर्दी में न होने के कारण कार सबार उसको पहिचान नही सके और उन्होंने भी गाली गलौच दे डाली सिपाही को फिर क्या था सिपाही महोदय कार सबार युवक से उलझ गये ओर हाथापाई पर उतर आए यह देख गाड़ी में सबार महिलाएं भी बीच बचाव करने लगी तो सिपाही ने एक महिला के साथ गलत हरकत कर दी यह देख परिवार के लोगो ने सिपाही की पिटाई कर दी।पिटाई से नाराज सिपाही कोतवाली के एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ उनके घर जा पहुँचा और बर्बरता की सारी हदें पार करते हुऐ पूरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी फिर क्या बूढ़े क्या जवान क्या बच्चे बर्दीधारी शेरो ने किसी को भी नही बख्सा और इस प्रकार का तांडव मचाया की जिसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता था और परिवार के पुरुषों के अलावा महिलाओ को भी पकड़कर कोतवाली ले गये और 5 महिलाओ सहित 11 लोगो के ऊपर गंभीर धाराओ में मुकद्दमा पंजीकृत कर 5 को जेल भेज दिया।”

परिवार के साथ पुलिस ने किस प्रकार बर्बरता की है इसकी पूरी दास्तान एक मासूम बच्ची ने कैमरे पर बया की कि किस तरह से पुलिस ने उसके साथ व उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट कर जानवरों की तरह बर्ताव किया और मासूमो को तक नही बख्सा। वही इस मामले की जानकारी होने पर उरई विधानसभा से भाजपा के विधायक गौरीशंकर वर्मा भी परिवार से मिलने पहुँचे और उन्होंने परिवार से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली।विधायक ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने परिवार के साथ बहुत बर्बरता की है और परिवार की बहुओ,बेटीयो और बच्चियों के साथ मारपीट पुलिस ने की है जो बहुत ही निंदनीय है और निश्चित रूप से पुलिस का यह व्यवहार गलत है इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी और दोषियों पर कार्यवाही करवाई जायेगी। वही इस पूरे मामले में सी ओ सदर सन्तोष कुमार ने बताया कि कुछ लोगो के द्वारा एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई थी जिसको लेकर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है और आरोपियों को जेल भेजा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की जा रही है जाँच में जो कोई भी दोषी पाया जायेगा उसके ऊपर कार्यवाही की जायेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button