सिटी कोतवाली पुलिस ने मारपीट के 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जौनपुर — जिला पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देशन में अभियान के तहत व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना कोतवाली जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा 07 अभियुक्त प्रथम पक्ष के 1. मो0 सैफ पुत्र अली अहमद उम्र करीब 28 वर्ष 2. मो0 ताबिस पुत्र नवी अहमद उम्र करीब 26 वर्ष समस्त नि0गण ताडतला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर व द्वितीय पक्ष 1. मनोज सेठ पुत्र विजय सेठ उम्र करीब 49 वर्ष 2. आयुष सेठ पुत्र मनोज कुमार सेठ उम्र करीब 23 वर्ष 3. रोहित सेठ पुत्र गुलाब सेठ उम्र करीब 28 वर्ष 4. अस्मित सोनी पुत्र मनोज कुमार उम्र करीब 20 वर्ष 5. मनीष सेठ पुत्र विजय सेठ उम्र करीब 52 वर्ष जो दिनांक 28.02.2024 की रात्रि में आपस में मार पीट किये थे तथा आज पुनः आमादा फौजदारी थे जिनको शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-अभि0 मो0 सैफ पुत्र अली अहमद निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष
2-मो0 ताबिस पुत्र नवी अहमद निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष
3-मनोज सेठ पुत्र विजय सेठ निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 49 वर्ष
4-आयुष सेठ पुत्र मनोज कुमार सेठ निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष
5-रोहित सेठ पुत्र गुलाब सेठ निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष
6-अस्मित सोनी पुत्र मनोज कुमार निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष
7-मनीष सेठ पुत्र विजय सेठ निवासी ताड़तला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 52 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 संजय कुमार ओझा, चौकी प्रभारी पुरानी बाजार , थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2. का0 अरूण यादव चौकी पुरानी बाजार , थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।