अपराध

शामली नगर पालिका वार्ड -24 की साफ सफाई को लेकर नगर पालिका सो रही है जागो जागो नगर पालिका शामली

शामली –  (शोभित वालिया) – :  शामली में नगर पालिका सफाई को लेकर अभियान जारी कर रही है वह सब झूठा दावा साबित होता नजर आ रहा है सभी वार्ड 24 जाट कॉलोनी रबझाया पटरी पर बने सभी वार्ड वार्ड वासी 6 महीने से नगरपालिका की सभी सुख सुविधा से वंचित है कभी भी हमारे वार्ड 24 में नालियों की सफाई नहीं होती है जिसके कारण नालियों में साफ सफाई न होने के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं और बीमारियों से बच्चों और बुढो और समस्त वार्ड वासी को बीमारियो से जूझना पड़ रहा है जिसकी कई बार फोन के माध्यम और व्यक्तिगत से शिकायत की गई है |

सफाई संबंधित कोई भी कार्रवाई नहीं की गई सभी अधिकारी सोए हुए हैं जिसकी नगर पालिका चिल्ला चिल्ला कर सफाई अभियान का दावा करती आई है सब झूठा साबित हो रहा है ऐसा महसूस होता है कि वार्ड 24 शामली नगर पालिका में आता ही नहीं सिर्फ हाउस टैक्स डोर टू डोर कलेक्शन करने आती है हफ्ते में तीन बार डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है मगर पूरे 30 दिन की₹30 शुल्क लिया जाता है जो सिर्फ नगर पालिका अपना पेटा भर रही है सिर्फ इलेक्शन के टाइम पर वार्ड को याद किया जाता है जिलाधिकारी महोदय और अधिशासी अधिकारी से निवेदन है कि यहां पर परमानेंट के लिए सफाई कर्मचारी लगाया जाए नाली में मच्छर पनपना के कारण फैल रही बीमारी का कारण नगर पालिका में सफाई कर्मचारी हैं जो सो रहे हैं नालियों की इतनी बत्तर हालात है जो बयां करने योग्य नहीं है अब तो जाकर जो नगर पालिका शामली

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button