अपराध
आफाक़ साहिबा की ग़ार वाली कर्बला की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा कर कराया जा रहा !
लखनऊ – कर्बला मलका आफाक़ साहिबा की ग़ार वाली कर्बला की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा कर कराया जा रहा है अवैध निर्माण हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट ने 23 सितंबर को भी पुलिस व जिला प्रशासन को दिया था शिकायती प्रार्थना पत्र शिकायत पर पुलिस ने कर्बला मलका आफाक़ साहिबा (ग़ार वाली कर्बला) पहुँच कर रुकवाया था
- अवैध निर्माण कार्य मगर 2 महीने बीतने के बाद दबंग कब्जेदार ने दोबारा शुरू कराया अवैध निर्माण कार्य
- एक समाज सेविका ने हस्तक्षेप कर ज़िम्मेदार से शिकायत की तो उसने रविवार की छुट्टी बताकर कहा कि आज कुछ नहीं हो सकता
- समाज सेविका का आरोप है कि कर्बला और ट्रस्ट के कुछ लोगों की मिली भगत से हो रहा है अवैध निर्माण कार्य
- दबंग कब्जेदार को लग रहा है कि रविवार को कार्रवाई नहीं हो सकती इसलिए निर्माण कार्य जारी है:- समाज सेविका
तो क्या हुसैनाबाद ट्रस्ट या जिला प्रशासन कर्बला की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवा पाएगा
- फिलहाल समाज सेविका अवैध निर्माण कार्य रुकवाने को ग़ार वाली कर्बला पर अपने सहयोगियों साथ पहुंच रही हैं
- थाना मदेहगंज अंतर्गत खदरा पानी की टंकी के निकट छोटी मस्जिद के पास ग़ार वाली कर्बला का मामला