विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर,बिंदकी फतेहपुर जाफरगंज थाना क्षेत्र स्थित निबावर ग्राम निवासी करुणाशंकर के पुत्र गौरव ने घरेलू कलह के चलते घर में लगे सीलिंग फैन में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही परिजनों को फांसी लगाने की सूचना मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया आनन-फानन परिजनों ने फंदे से उतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया।