अपराध

सफाई नायक की लापरवाही से बिंदकी जहानपुर मोहल्ले के निवासी हो रहे दुर्घटनाग्रस्त !

विचार सूचक -(प्रमोद कश्यप  ) बिंदकी – फतेहपुर मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र बिंदकी के मोहल्ला जहानपुर के वार्ड नंबर 15 और वार्ड नंबर 20 के मध्य सम्राट टॉकीज के सामने खुले हुए मेनहोल में गिर कर आए दिन मोहल्ले वाले और राहगीर हो रहे हैं दुर्घटनाग्रस्त मोहल्ले निवासियों ने लगातार एक महीने से सफाई नायक से लगातार मेन हॉल बंद करने के लिए कह रहे हैं लेकिन दबंग टाइप का सफाई नायक सभी की बात अनसुना कर सभी को जवाब देता है कि जब होना होगा हो जाएगा कहता रहता है

वार्ड नंबर 15 जहानपुर के सेक्टर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता भारतीय ने बताया की सफाई नायक बहुत ही लापरवाह किस्म का आदमी है वार्ड में गंदगी पड़ी रहती है लेकिन यह सफाई नायक ध्यान नहीं देता है मेनहोल का ढक्कन करीब एक से डेढ़ महीने से खुला पड़ा हुआ है जल्द ही EO से मिलकर सफाई नायक को बर्खास्त कर दूसरे सफाई नायक को नियुक्त कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी लेकिन सभी की बात को अनसुना कर देता है वार्ड नंबर 20 के प्रत्याशी रहे इमरान नेता ने बताया कि वह खुद कई बार राहगीरों को मोहल्ले वासियों को गड्ढे से बाहर गिरने के बाद निकाल चुका है शिकायत करने के बावजूद भी सफाई नायक और नगरपालिका कर्मी कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है आखिर मेन रोड में खुला हुआ मेन हॉल किस बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button