बडी खबरें
सौफ्टवेयर टैक्नीशियन का जाॅब दिलाने के नाम पर ठगे छिआलीस हजार
किशनी,जाॅब दिलाने के नाम पर ठगी कोई नई बात नहीं है। फिर भी लोग लालच के वश होगर अपनी गाढी कमाई बडी ही सरलता के साथ लोगों के हवाले कर बैठते है।
मामला गांव फरैंजी कर जहां के निवासी अक्षय कुमार पुत्र शैलेन्द्र सिंह ने तहरीर दी कि उनके पास एक नम्बर से काॅल किया गया और जाॅब दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसके लिये उनसे 1550 रूपये पंजीकरण के लिये मांगे गये।
पंजीकरण के कुछ ही देर के बाद जाॅब के लिये आठ हजार दुबारा मांगे गये। कुछ ही देर के बाद उससे छह हजार की मांग की गई जिसे रिफण्ड के लिये कहा गया। लालच में आकर पीडित ने छिआलीस हजार नौ सौ पछत्तर रूपये एक अजनवी के खाते में डाल दिये। दूसरी ओर से अभी भी मांग की जा रही है। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।