main slide

कुरावली जी टी रॉड पर रोडवेज़ ने युवक को मारी टक्कर

 

कुरावली ,कुरावली के जी टी रॉड पर बीते दिनों रोडवेज़ बस ने यूवक में मारी टक्कर। यूवक को गम्भीर अवस्था मे पहुचाया गया था कुरावली सी एच सी। जहा डॉ ने प्राथमिक उपचार कर किया रेफर, आगरा चल रहा इलाज। तो वही घायल के भाई ने कुरावली थाने में रोडवेज़ के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज।

विधानसभा में विपक्ष पर गरजे योगी, बोले- माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा !
दरहसल आपको बताते चले कि जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली में जी टी रॉड पर प्रतापगढ़ डिपो ने बीते दिनों एक राहगीर प्रदीप कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम महादेवा, कुरावली को टक्कर मार के निकल गया। गम्भीर घायल युवक को क्षेत्र वासियो ने कुरावली सी एच सी भर्ती कराया, जहा डॉ ने घायल का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। तो वही घायल का भाई सुदेश कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम महादेवा, कुरावली तहरीर लेके कुरावली थाने पहुचा। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर, कुरावली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button