राज्य

पायलट लैंड कर रहा था विमान,( plane)b तभी हुआ ऐसा हादसा

सड़क हो पटरी हो या फिर आसमान यहां वाहन और विमान के हादसे होते रहते हैं लेकिन विमान ( plane)b हादसे सड़क हादसों की तरह अक्सर ही सामने नहीं आते. लेकिन जब आते हैं तो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उसकी वजह ये है की सड़कों पर होने वाले हादसों में इंसान के बचने की कुछ हद तक गुंजाइश रहती है मगर एक बार अगर विमान हादसा हुआ तो बचने का मौका न के बराबर होता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही विमान हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है जहां लैन्डिंग के बाद मामला बिगड़ गया.

इंस्टाग्राम aircraftmaintenancengineer पर शेयर वीडियो में विमान हादसे का वीडियो देख आप सिहर उठेंगे. विमान सही सलामत लैंड हो रहा था. लेकिन जमीन पर आकर कुछ कदम आगे बढ़ते ही बैलेंस बिगड़ा और विमान औंधे मुह पलट गया. कैमरा में कैद ये विमान हादसा आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

कैमरे में कैद हुआ विमान हादसा
सोशल मीडिया पर एयर क्राफ्ट हादसे का वीडियो शेयर होते ही तेजी से वायरल होने लगा है. वीडियो में हादसे का शिकार हुआ विमान ट्रेनी विमान बताया जा रहा है. जब तक विमान हवा में था, ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि अगले ही पल वो क्रैश हो सकता है. लेकिन जैसे ही उसने रनवे को छुआ, कुछ मीटर आगे बढ़ते ही पायलट को न जाने क्या हुआ कि विमान का बैलैंस ऐसा बिगड़ा कि फिर संभल नहीं पाया और मुंह के बल पलटकर बिखर गया. जिसे देखते ही लोग सिहर उठे.

ज़मीन पर आते ही पलत गया ट्रेनी विमान
बैलेंस बिगड़ने से हादसे का शिकार हुए विमान का वीडियो कैमरा में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रहा है. विमान हादसों की सबसे बुरी बात यह होती है कि अगर वो पलटा या जोरदार टक्कर हुई तो फिर उसमें सवार लोगों का बचना नामुमकिन सा हो जाता है. हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि जमीन पर आने के बाद हुए हादसों में कुछ की जान बचाना मुमकिन हो पाता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने विमान हादसे के वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दी है. कुछ को हादसे का वीडियो डरा गया, तो कुछ इसके मज़े लेने लगे.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button