main slideअंतराष्ट्रीय

China Covid Policy: निवासियों के आने जाने पर नजर नहीं

चीन । बीजिंग (no sight) में पिछले महीने पाबंदियों को लेकर प्रदर्शन तेज हो गए और प्रदर्शनकारियों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (no sight) से इस्तीफा देने तक की मांग की थी। सख्त शून्य-कोविड नीतियों के तौर पर चीन निवासियों के आने-जाने पर नजर रखने की आवश्यकता खत्म करेगा।

http://भारत ने नवंबर में लगातार दूसरे महीने रूस से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदा

निवासियों के आने जाने पर नजर नहीं रखी जाएगी साथ ही इसकी संभावना भी कम हो गई है महामारी के ज्यादा मामलों वाले निवासियों को क्षेत्रों की यात्रा करने पर पृथकवास के लिए विवश किया जाएगा।

http://यूरोप में शांति का एकमात्र मार्ग , रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना

कोरोना वायरस के चीन ने 8,500 नए मामलों की घोषणा की। साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,65,312 पर पहुंच गई है तथा 5,235 लोगों की मौत हो चुकी है अब तक । सरकार ने घोषणा की थी कि वह ज्यादातर कठोर उपायों को खत्म कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button