प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
12 वीं क्लास के स्टूडेंट फंदा लगाया
चिड़ावा । चिड़ासन (Student) का रहने वाला 16 साल का कृष्ण कुमार एक साल पहले ही चिड़ावा का आया यहां 12वीं साइंस प्राइवेट स्कूल में चौधरी कॉलोनी में बने प्राइवेट हॉस्टल में रहता था। 6 बजे एक स्टूडेंट नहाने के लिए पानी गर्म करने गया तो देखा की हॉस्टल कैंपस में ही पेड़ पर कृष्ण लटका (Student) हुआ है।
छात्रों ने हॉस्टल मालिक को सूचना दी। विक्रम ने पुलिस और कृष्ण के घरवालों को बताया। हॉस्टल में ही रह रहे टीचर और अन्य स्टूडेंट को इसकी जानकारी दी, पुलिस को शुरुआती पूछताछ में स्टूडेंट की खुदकुशी करने का कारण सामने नहीं आया है।