main slideप्रमुख ख़बरेंराजनीति

केजरीवाल टॉयलेट में बिठाकर बच्चों को पढ़ाना चाहते है : गौरव भाटिया

नई दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया  नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार पर सीवीसी रिपोर्ट के हवाले से सरकारी स्कूलों में नए क्लास रूम निर्माण एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्लांट निर्माण घोटाले के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया और अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांगी की। गौरव भाटिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली यूनिट अरविंद केजरीवाल के गंदे मंसूबों को कभी पूरा होने नहीं देगी। भाजपा बच्चों को अच्छे स्कूल, स्वचछ वातावरण और शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित कराएगी, जबकि अरविंद केजरीवाल टॉयलेट में बिठाकर बच्चों को पढ़ाना चाहते है। गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली से बाहर जाकर अपने प्रचार में गब्बर! गब्बर! का नाम लेते हैं।

केन्द्रीय विजिलेंसे कमीशन (सीवीसी) की रिपोर्ट आयी तो सबको “गब्बर” और “बब्बर” की जानकारी मिली। “भ्रष्टाचारी गब्बर” तो अरविंद केजरीवाल ही हैं। केजरीवाल के घनिष्ठ दोस्त और ठेकेदार बब्बर एडं बब्बर एसोसिएटस  नए क्लास रूम और रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण में घोटाले करके उनके तिजोरी भरते हैं। केजरीवाल की प्राथमिकता में बच्चों की शिक्षा नहीं, जो हमारे बच्चों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, केजरीवाल की चिंता सिर्फ और सिर्फ कालाधन बंटोरना है। अरविन्द केजरीवाल को बनाने थे “क्लास रूम” और वे  बना रहे थे “बार रूम” ।गौरव भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचारी गब्बर केजरीवाल बब्बर को स्कूलों में भेजते हैं, जो बब्बर एंड बाबर एसोसिएटस मंत्री के ऑफिस में बैठकर बताता है कितने क्लास रूम बनेंगे, कौन कौन सी सुविधाएं होंगी और मेरी ही कंपनी यह काम करेगी।

Constitution Day पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- संविधान हमारी सबसे बड़ी ताकत, सब को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहा भारत

कट्टर बेईमान एवं महाभ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल और बब्बर एडं बब्बर एसोसिएट मिलकर स्कूलों में क्लास रूम बनाने के लिए वर्क आर्डर का टर्म एडं कंडीशन और लागत निर्धारित करते हैं। जबकि सीवीसी और सीपीडब्ल्यूडी गाईडलाइन में  स्पष्ट है कि निर्धारित राशि से अधिक राशि होने पर सार्वजनिक निविदा जारी करना आवश्यक है, ताकि जनहित का कार्य कम लागत में पूरा हो सके। गौरव भाटिया ने कहा कि सीवीसी के पास जब क्लास रूम निर्माण घोटाले की शिकायत की गयी तो सीवीसी ने दिल्ली सरकार से जबाव मांगा, किन्तु ढाई साल तक दिल्ली सरकार इस शिकायत की फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं की।  दिल्ली के उप राज्यपाल ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी और तब दिल्ली के मुख्य सचिव के पास घोटाले की रिपोर्ट पहुंची।

दूसरी ओर, सीएम अरविंद केजरीवाल संवैधानिक पद पर बैठे दिल्ली के उप राज्यपाल के लिए लगातार अमर्यादित भाषा बोलने में लगे रहते हैं।  गौरव भाटिया ने कहा कि यह दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल शुचिता को ताक पर रखकर हर भ्रष्टाचार में रूचि रखते हैं और नए क्लास रूम बनाने में 1300 करोड़ रुपए का घोटाले करवाते हैं।  कुछ दिन पहले हमारी बच्ची का रेप हुआ था और आरोपी पर पोक्सो एक्ट की धारएं लगी थी। केजरीवाल के मंत्री सत्येन्द्र जैन उस आरोपी से मसाज कराते हैं। भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि अरविंद केजरीवाल स्कलों के नए क्लास रूम निर्माण घोटाले में आयी सीवीसी रिपोर्ट पर अपनी सफाई दे या इस्तीफा दें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button