Breaking News

30 जून तक जारी होगा नियुक्ति पत्र, उर्दू शिक्षकों के 1939 पदों पर भर्ती खुली

लखनऊ.यूपी में उर्दू टीचर्स के खाली 1939 पदां पर भर्ती प्रक्रिया खुल गई है।बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके सभी जिलों के बीएसए को भर्ती प्रक्रिया को 30 जून तक पूरा करने का आदेश जारी किया है।सब कुछ सामान्य रहा तो 30 जून तक इन खाली पदों पर भर्तियां हो जाएंगी और नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।
जिलेवार होगी काउंसिलिंग, अधिकतम उम्र का नहीं होगा बंधन
-बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2013 में 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू की गई थी।
-उस समय एक दो काउंसिलिंग के बाद मामला हाईकोर्ट में जाने के चलते 1939 पद खाली रह गए थे।
-अब इन पदों पर काउंसिलिंग के लिए जिलेवार काउंसिलिंग की डेट घोषित होंगी।
-इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं होगा यानि रिटायरमेंट की आयु तक वाले कैंडीडेट भी इसमें आवेदन कर सकेंेंगे।
-सभी जिलों के बीएसए को निदेश जारी किए गए हैं कि वह 30 जून तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लें।