Breaking News

30 अप्रैल को राष्ट्रीय एल्युमिनाई को समर्पित :कुलपति

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस कार्यक्रम से गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के संबद्ध महाविद्यालयों को भी ऑनलाइन जोड़ा जाएगा।
प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा है कि मुख्य समारोह से पूर्व आयोजित होने वाले विभागीय एल्युमिनाई मीट का कार्यक्रम विभागाध्यक्ष तैयार कराकर इसे विवि की वेबसाइट पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय एल्युमिनाई मीट के वेबपेज पर लिंक मुहैया कराए। छह अप्रैल तक इसे पूरा कराया जाए। कुलपति ने कहा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एल्युमिनाई मीट का पहला दिन 30 अप्रैल राष्ट्रीय एल्युमिनाई को समर्पित होगा।

विभागाध्यक्ष बनाएंगे 100-100 एल्युमिनाई का ग्रुप
कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष 100 100 एल्युमिनाई का ग्रुप बनाकर उनसे संवाद स्थापित करें। ताकि एल्युमिनाई मीट में शामिल होने से लेकर उनकी कोई भी समस्या है तो उसे दूर किया जा सके।