Breaking News
( दादा-पोती )
( दादा-पोती )

दादा-पोती ( दादा-पोती )सहित 3 शव मिले

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल में शिव मंदिर में बीते 11 दिन से चल रहा सर्च ऑपरेशन आखिरकार अपने अंजाम तक पहुंचने के बाद खत्म हो गया. गुरुवार को मौके से तीन शव बरामद हुए और सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया. इन तीन शवों में चार साल की बच्ची और उसके दादा ( दादा-पोती ) का शव भी शामिल था. इसके अलावा, नीरज नाम के शख्स का शव भी बरामद हुआ है.

समरहिल शिव मंदिर लैंडस्लाइड में कुल 20 लोगों की मौत हुई है. शिमला के शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने सभी शवों के मिलने की पुष्टि की और बताया कि सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को हादसे के 11वें दिन का सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. इस दौरान सबसे पहले, चार साल की बच्ची समायरा का शव बरामद हुआ. फिर, नीरज और बाद में बच्ची के दादा का शव भी सर्च टीम ने खोज लिया. इससे पहले, 17 शव घटनास्थल के आसपास से बरामद हुए थे. 11 दिन तक चले इस सर्च ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने दिन-रात मेहनत की और मलबे में दबे हुए लोगों के शव निकाले.

कब हुआ था हादसा! 14 अगस्त का सोमवार और शिव मंदिर

बीते 14 अगस्त को यह हादसा पेश आया था. शिमला के समरहिल इलाके में शिव बावड़ी मंदिर के ऊपर सुबह सात बजे बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. शिमला के एडवांस स्टडी के गार्डन के साथ से यह लैंडस्लाइड शुरू हुआ और करीब एक किमी नीचे शिव मंदिर पर मलबा, पत्थर और पेड़ गिरे. हादसे में बड़ी संख्या में लोग दब गए. इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. कुल 20 लोगों के लापता होने की जानकारी प्रशासन को दी गई. बीते 11 दिन से यहां पर सर्च ऑपरेशन चल रहा था. गौरतलब है कि शिमला में इस मॉनसून सीजन के चार दिन में ही 29 लोगों की मौत हुई है. कुल 55 लोगों की जान शिमला में लैंडस्लाइड सहित सड़क हादसों में हुई है.