Breaking News

15999 रु. में खरीद सकते हैं ये फोन, आंखों के इशारे से अनलॉक होगा फोन

गैजेट डेस्क।Alcatel का नया आई-बायोमैट्रिक सिस्टम वाला फोन “X1” कुछ ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए भारतीय मार्केट में आ गया है। हालांकि, अभी ये फोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन ई-रिटेलर्स ने इसे लिस्ट कर दिया है। इसकी कीमत 15999 रुपए दी गई है।
क्या है खास-
सबसे खास बात ये है कि इस फोन में Eye-D नाम से एक आई बायोमैट्रिक सिस्टम लगा हुआ है। इस सिस्टम की मदद से बिना फोन को छुए भी इसे अनलॉक किया जा सकता है।
– डिस्प्ले
5 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में HD रेजोल्यूशन (720*1280 पिक्सल) दिया गया है।
– पावर
इस हैंडसेट मं ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 1.4GHz + 1 GHz के जो क्वाड-कोर प्रोसेसर हैं। इस फोन में 2GB रैम दी गई है।
– स्टोरेज
फोन में 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ 128GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाने की सुविधा है।
– कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के मामले में इस फोन में 4G के साथ GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 150Mbps डाउनलोड स्पीड और 50Mbps अपलोड स्पीड है।