Breaking News

150 करोड़ की लागत से होगा तैयार, कानपुर में बनेगा टेक्‍नोलॉजी सेंटर

लखनऊ. यूपी का मैनचेस्‍टर के नाम से फेमस शहर कानपुर में 150 करोड़ की लागत से एक टेक्‍नोलॉजी सेंटर का शिलान्‍यास इसी महीने हो जाएगा।इस बारे में भारत सरकार के एमएसएमई मिनिस्‍टर कलराज मिश्र ने गुरूवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कलराज मिश्र ने बताया कि इस सेंटर शिलान्‍यास नेशनल टेक्सटाइल कारपोरेशन की कानपुर फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र स्थित अथर्टन मिल परिसर में किया जाएगा। इसका टूल रूम बनाया जा रहा है और इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी।इस शिलान्‍यास समाराेेह में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र के अलावा भाजपा सांसद डॉ, मुरली मनोहर जोशी, टेक्सटाइल मिनिस्टर और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रहेंगे। लगभग 150 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाला प्रस्तावित टेक्नोलॉजी सेंटर कपड़ा, चमड़ा और रक्षा उद्योग पर आधारित होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी के लिए केंद्र सरकार ने पहले दिेए गए बजट से अधिक का बजट दिया है और ऐसे में राज्य सरकारों का बजट को लेकर दिया जा रहा बयान राजनीति से प्रेरित है।