Breaking News
vichar suchak

हिरासत से छूटते ही अखिलेश ने, कही ये बड़ी बातें… ‍BJP पर किए 7 तीखे प्रहार

जिला पंचायत के चुनाव में नामांकन के दौरान हुए बवाल के बाद आज औरेया जाने के लिए ‌निकले अखिलेश यादव को गुरुवार को उन्नाव-एक्सप्रेस वे पर हिरासत में ले‌ लिया गया। पुलिस उन्हें लेकर हसनगंज के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंची। यहां तकरीबन एक घंटा हिरासत में रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। तब तक उधर, औरैया में जिला जजी के सामने सपा के पूर्व सांसद प्रदीप यादव की पेशी हो गई। इसके बाद में ही अखिलेश को छोड़ा गया है। बता दें अखिलेश उन्हीं से मिलने आज सवेरे औरैया जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस बीच सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में अलग-अलग जगह प्रदर्शन किए।

बाद में अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दैरान कहा ‘ दरअसल, भाजपा नहीं चाहती थी कि जिला पंचायत चुनाव में सपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल हो क्योंकि वे अच्छी तरह से जानते थे कि यहां कोई भी सदस्य उनके पक्ष में नहीं है, इसलिए उन्होंने सपा प्रत्याशी का नॉमीनेशन ही फाइल नहीं होने दिया। पूरी मंशा के साथ सपा केंडिडेट को जिला पंचायत चुनाव में लड़ने से रोका गया है।’

अखिलेश के भाजपा पर 7 तीखे प्रहार…

1.सरकार सत्ता के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जितना चाहती है 

2.मुझे आगरा एक्सप्रेस वे से हिरासत में लिया गया 

3.हमे शिकायत चुनाव आयोग की, डीसीपी को की, कहा-ये सरकार चुनाव नहीं होने देना चाहती।

4.भाजपा केवल गाय की राजनीति कर रही है

5.हमारे साथ नौजवान कार्यकर्ता कर रहे हैं नारेबाजी पुलिस के दम पर तानाशाही नही चलेगी

6. मेरे कार्यकर्ताओं ने औरैया में तोड़फोड़ नही की

7. पुलिस अच्छी झाड़ू लगाती है मुझे पहले नही पता था