Breaking News

सीएम-गवर्नर लगाएंगे झाड़ू, रथ पर सवार होकर दर्शन देंगे जगन्नाथ

रायपुर।रथयात्रा का पर्व राजधानी समेत प्रदेश भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही जगन्नाथ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है, पूजा-अर्चना का दौर जारी है। दोपहर बाद रथ यात्राएं निकलेंगी। यात्रा को विदा करने के पहले पहले से निर्धारित प्रमुख व्यक्ति रास्ते में झाड़ू लगाकर ‘छेरा पहरा’ की रस्म निभाएंगे। रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में यह रस्म सीएम डॉ रमन सिंह और गवर्नर बलरामजीदास टंडन निभाएंगे। शहर में निकलेंगे कई रथ…
– राजधानी में गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर, सदर बाजार मंदिर, कोटा स्थित मंदिर समेत अलग-अलग जगहों से रथयात्रा निकाली जाएगी।
– गायत्री नगर स्थित मंदिर में सीएम और राज्यपाल के साथ कैबिनेट के मंत्री और आला नेता भी होंगे।
– मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने बताया कि आरती और भोग प्रसाद के बाद यात्रा बीटीआई ग्राउंड की तरफ रुख करेगी।
– इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे यात्रा शंकर नगर पुलिस चौकी के पास पहुंचेगी।
– वहां करीब चार घंटे तक भक्त रथ पर विराजमान भगवान के दर्शन कर पाएंगे।
नौ दिन मौसी के घर रहेंगे भगवान
– वहां से भगवान मौसी के घर पहुंचेंगे। यहां आरती-पूजन के बाद जवा-मूंग के प्रसाद का वितरण होगा।
– मौसी के घर भगवान नौ दिनों तक यहां रहेंगे। इस दौरान भगवान जगन्नाथ की कथा भी सुनाई जाएगी।