Breaking News

सभी में सफल रहा ये MPPSC का टॉपर, पांच सरकारी एग्जाम में बैठा

शहडोल/जबलपुर.MPPSC में शहडोल के आशीष पांडेय ने 1597 अंक लाकर टॉप किया हैं। महिला वर्ग में पूर्ति तिवारी 1510 अंकों के साथ टॉप पर रहीं।
-2013 में हुई परीक्षा के लिए मार्च-अप्रैल में इंटरव्यू हुए थे। आयोग ने बताया कि 2225 चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर कौन सी पोस्ट आवंटित की गई है, इसकी घोषणा 27 जून को होगी।
-जिन छात्रों ने इंटरव्यू दिए हैं वे अपने अंक लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.mppsc.gov.in पर देख सकते हैं।
-राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2350 अंकों की थी। इसमें से इंटरव्यू के लिए 250 नंबर रखे गए थे।
जो भी परीक्षा दी उसमें सफल हुए आशीष
-टॉपर आशीष ने दैनिक भास्कर को बताया कि परीक्षा की तैयारी में सतत् अध्ययन में उन्हें सफलता मिली है।
-इसका श्रेय उन्होंने मां श्रीमती सुषमा और पिता सोमशंकर पांडेय को दिया है। पत्नी गरिमा ने भी हौसला अफजाई की।
-खास बात यह है कि अब तक शासकीय नौकरियों में उन्हें पांच बार सफलता मिल चुकी है। फिलहाल वे जबलपुर में एक्साइज इंस्पेक्टर हैं। इसके पूर्व सेंट्रल बैंक व आरपीएफ में नौकरी मिल चुकी है।
-पिता उमरिया जिले के करकेली जनपद में सहायक लेखाधिकारी पद पर हैं।
-आशीष ने शहडोल के जिला महिला समिति हायर सेकेंडरी स्कूल से स्कूली और डॉ. हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय सागर से स्नातक परीक्षा उतीर्ण की है।
सरकारी नौकरी में पांच बार सफलता
5 बार शासकीय नौकरियों के लिए परीक्षा दी, पांचों बार सफल रहा। फिलहाल जबलपुर में एक्साइज इंस्पेक्टर हूं। सेंट्रल बैंक व आरपीएफ में भी नौकरी मिल चुकी है।