Breaking News
( शेयर) 
( शेयर) 

शेयर ( शेयर) बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी

नई दिल्ली . शेयर ( शेयर)  बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा. इन तीन कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 10.83 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को 817.06 अंक या 1.50 प्रतिशत के लाभ के साथ 55,464.39 अंक पर पहुंच गया.

तीन दिन में सेंसेक्स 2,621.64 अंक चढ़ा है. तीन कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10,83,103.27 करोड़ रुपये बढ़कर 2,51,93,934.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आज गुरुवार को भी बाजार हरे निशान में बंद हुआ.

बाजार में लौटी तेजी
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 817.06 अंक यानी 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 55,464.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 249.55 अंक यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 16,594.90 के स्तर पर बंद हुआ. इस बीच एक खबर आई कि रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री तुर्की में मुलाकात करेंगे. जिससे दोनों देशों के बीच बातचीत के जरिए बात बनने की कुछ संभावना दिखी.

यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर बाजार का नया मुकाम, 3.166 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ ब्रिट्रेन से आगे निकला, जानिए डिटेल

विज्ञापन
जियोजित फाइनेशिंयल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच हाई लेवल बातचीत की उम्मीद बढ़ने और एशियाई बाजारों में तेजी के सकारात्मक संकेत के साथ भारतीय बाजार भी आज मजबूत गैपअप ओपनिंग के साथ खुले. राज्यों के चुनावी नतीजे भी बाजार के उम्मीद के अनुरुप रहने से सपोर्ट मिला. हालांकि ECB और यूएस CPI डाटा के पहले कमजोर पश्चिमी बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त ने बाजार में वोलैटिलिटी को बढ़ावा दिया है.

जानिए शुक्रवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ने एक अपसाइट गैप बनाए रखा जो बाजार में मजबूती का संकेत है. हालांकि ऊपर की तरफ निफ्टी को डिक्लाइनिंग चैनल के ऊपरी छोर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा. नियर टर्म में बाजार साइडवेज बना रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर नियर टर्म में निफ्टी 16750 के नीचे बना रहता है तो बाजार साइडवेज कारोबार करता नजर आएगा. वहीं ये अगर 16750 के ऊपर मजबूती के साथ बढ़त दिखाता है तो यह रैली 17,000 तक जा सकती है. नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है.