Breaking News

वाराणसी में 702 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ी होंगी तीन सड़कें !!!

वाराणसी में 702.35 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के इन प्रस्तावों को बुधवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई है। इनमें से प्रत्येक परियोजना दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की है, इसलिए कैबिनेट की स्वीकृति आवश्यक थी। वाराणसी में काली माता मंदिर से आवास विकास कॉलोनी होते हुए वाराणसी-आजमगढ़ रोड तक 2.40 किमी मार्ग दो लेन और पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक 4.10 किमी मार्ग फोरलेन किया जाएगा। 6.50 किमी लंबे इस मार्ग पर कुल 218.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वाराणसी में ही लहरतारा से बीएचयू व रविंद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा तक मार्ग का कुछ हिस्सा फोरलेन और कुछ छह लेन किया जाएगा। इस मार्ग की कुल लंबाई 9.512 किमी है। इसके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 241.80 करोड़ रुपये व्यय होंगे। तीसरी सड़क कचहरी से आशापुर चौराहा होते हुए संदहा तक फोरलेन बनेगी। उसकी कुल लंबाई 9.325 किमी है। इस पर कुल 241.89 करोड़ रुपये खर्च आएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों सड़कों के बनने से वाराणसी में जाम की समस्या से काफी मुक्ति मिलेगी। यातायात सुगम होने से कार्बन उत्सर्जन कम होगा, जिससे प्रदूषण की समस्या भी कम होगी। विभाग की शीघ्र ही काम प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
नोएडा में बिजली लाइन के लिए वन भूमि मिलने का रास्ता साफ नोएडा में सेक्टर 148 से सेक्टर 123 तक 400 केवी डबल सर्किट मोनोपोल लाइन के निर्माण के लिए वन भूमि मिलने का रास्ता साफ हो गया है। विद्युत लाइन के निर्माण में में 4.7656 हेक्टेयर आरक्षित वन भूमि आड़े आ रही है। इस वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग के लिए वन विभाग के 19 जुलाई 1999 के फैसले के अनुसार वर्तमान बाजार दर पर मूल्य (प्रीमियम) तथा उसके 10 प्रतिशत धनराशि के बराबर वार्षिक लीज रेंट के भुगतान के प्रावधान से छूट देने संबंधी प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई।