Breaking News

आबकारी विभाग व थाना बिहार की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ी अवैध कच्ची शराब

उन्नाव । आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसी कड़ी में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र बीघापुर  प्रदीप कुमार मौर्य व थाना बिहार पुलिस बल के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत थाना बिहार के संदिग्ध ग्राम तिवरिया में कई घरों व जंगल किनारे व खेतों में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 12 लीटर कच्ची शराब एक प्लास्टिक डिब्बे में बरामदगी करते हुए 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर 200 किलो लहन व 5भट्टी नष्ट की गयी।

साथ ही बैजुयामऊ, इंदेमऊ देशी, पनहन विदेशी मदिरा शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, सीसीटीवी कैमरा, समुचित साफ सफाई व निर्धारित समयानुसार/निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया। साथ ही अन्य दुकानों का निरीक्षण जारी है। आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा देशी शराब दुकान हड़हा, अचलगंज पूर्वी एवं पश्चिमी, विदेशी मदिरा दुकान अचलगंज बियर दुकान हड़हा एवं अचलगंज  का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।