Breaking News

राजधानी में 30 सेंटर्स पर हुई पॉलीटेक्निक परीक्षा ENTRANCE EXAM समाप्‍त

लखनऊ. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की रविवार को सफलतापूर्वक संपन्‍न हो गई। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सचिव एफआर खान ने बताया कि राजकीय महिला पॉलीटेक्निक समेत राजधानी में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दो शिफ्ट में हुुआ एग्‍जाम…
– प्रदेश में करीब 5 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए।
– सचिव एफआर खान ने बताया कि यह एंट्रेंस एग्‍जाम दो शिफ्ट में हुआ।
– पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक हुई।
– राजधानी के 30 सेंटर्स समेत प्रदेश में 903 केंद्रों पर 5,31132 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
– राजधानी में 19,030 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
– शिक्षक और अभ्यर्थी दोनों को परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन रखने की मनाही थी।
– परिषद की ओर से नोडल अधिकारियों के साथ ही सेक्टर प्रभारियों की तैनाती की गई थी।
-इसके साथ ही स्‍थानीय पुलिस और एसटीएफ परीक्षा सेंटर्स पर नजर बनाए हुए थी।
स्टूडेंटस बोले – ज्योमेट्री के क्वैश्चंस थे काफी टाइम टेकिंग
– प्रदेश में करीब 5 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए।
-देवरिया से आये अभिनव आनंद ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में पेपर ट्रिकी था।
-इसमें ज्योमेट्री के क्वैश्चन काफी टाइम टेकिंग थे।
-कानपुर से आई नीतू यादव ने बताया कि पेपर में कुल 120 प्रश्न थे।
-इसमें फिज्क्सि के 30, मैथ के 60 और केमेस्ट्री के 30 प्रश्न पूछे गए।
-इन प्रश्नों में फिजिक्स के मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चंस कांसेप्ट बेस्ड थे।
-केमेस्ट्री के भी बेसिक और इक्वेशन बेस्ड क्वैश्चन ज्यादा पूछे गए थे।