Breaking News

यमन:ISIS ने ली जिम्मेदारी, अदन के गवर्नर को रॉकेट से बनाया निशाना

सना. यमन के सदर्न सिटी अदन के गवर्नर जाफर मोहम्मद साद के काफिले पर रविवार को रॉकेट से हमला हुआ। हमले में गवर्नर समेत उनके आठ बॉडीगार्ड्स मारे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
कहां हुआ हमला?
– न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, साद के काफिले पर शहर के तवाही इलाके में हमला हुआ।
– उनके काफिले पर हमलावरों ने रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड दागा।
– हमला ऐसे समय में हुआ है जब यमन के लिए यूएन एन्वॉय ने शनिवार को देश के राष्ट्रपति मंसूर हादी से मुलाकात की थी।
यमन में एक साल से चल रहा सिविल वॉर
– बीते एक साल से यमन में सिविल वॉर चल रहा है। दरअसल, उत्तरी यमन में बसने वाले हाउती विद्रोहियों ने इस साल जनवरी में देश के दूसरे हिस्सों पर हमला बोल दिया।
– बता दें कि राजधानी सना समेत उत्तरी यमन के कई हिस्सों पर हाउती विद्रोहियों का कब्जा है। विद्रोही शिया मुसलमानों को ईरान का सपोर्ट हासिल है।
– इससे पहले सऊदी अरब नेतृत्व वाली अलायंस आर्मी ने अदन पर हवाई हमले कर उसे हाउती के कब्जे से आजाद कराया था।
– लंबे अरसे से हाशिए पर रहे हाउती विद्रोहियों ने मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ लड़ने के लिए पूर्व राष्ट्रपति सालेह से हाथ मिलाया हुआ है।
– बता दें कि देश में 2011 की क्रांति के बाद सालेह को पद से हटा दिया गया था।
– देश में हाउती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के नेतृत्व में खाड़ी देशों की अलायंस आर्मी 26 मार्च से कैंपेन चला रही है।