Breaking News

मोदी से मांगी परमिशन, तीन लोगों की हत्या करना चाहता है ये चायवाला

यूपी (वाराणसी). यहां के राजेंद्र यादव भूमि अधिग्रहण के बदले दूसरी जमीन का पट्टा करा देने के आश्वासन से नाराज हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को लेटर लिखकर क्षेत्रीय लेखपाल और पूर्व प्रधान की हत्या की परमिशन मांगी है। उसने धमकी दी है कि उसकी मांग को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो वह दोनों की हत्या करके सुसाइड कर लेगा। 15 साल पहले ग्राम प्रधान ने दिया था आश्वासन…
– राजेंद्र यादव फूलपुर के बिंदा गांव के रहने वाले हैं।
– करखियांव एग्रो पार्क के पास वह झुग्गी लगाकर चाय बेचता है।
– साल 2001 में एग्रो पार्क के लिए उनकी जमीन, मकान, पोखरा, बांस की कोठी-बगीचा तक अधिग्रहित कर ली गई थी।
– इसके बदले में ग्राम प्रधान ने उसे पार्क के पास दुकान लगाने की जगह दी थी।
– उससे वादा किया गया था कि जमीन का पट्टा वह राजेंद्र के नाम से ही कर देगा, जो कि आज तक नहीं हो पाया।
– वह 15 साल से पट्टे के लिए भटक रहे हैं और पुलिस-प्रशासन सबसे शिकायत कर चुका है।
– राजेंद्र का कहना है कि जन चौपाल में एसडीएम (पिंडरा) सुशील कुमार गौड़ ने उनकी बात नहीं सुनी थी।
लेटर लिखने के बाद आगे आए एसओ और एसडीएम
– पीएम को लेटर लिखने का मामला सामने आने के बाद फूलपुर एसओ राजीव सिंह मंगलवार को राजेंद्र को साथ लेकर एसडीएम (पिंडरा) सुशील कुमार गौड़ के ऑफिस पहुंचे।
– एसडीएम ने उनकी बात सुनी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया।
– एसडीएम ने कहा कि जांच कराकर जमीन के पट्टे के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा।
– एसडीएम कार्यालय से बाहर निकले राजेंद्र ने बोला, लगता है मोदी ने उसकी सुन ली और पुलिस-प्रशासन सक्रिय हुआ है।