Breaking News

भेजें व्हाट्सएप मैसेजबिना मोबाइल नंबर शो किये ,

नई दिल्ली. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप व्हाट्सएप ने हमारी जिन्दगी में अपनी एक अहम जगह बना ली है. अब ज्यादातर लोग मैसेजकी जगह व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने लगे हैं. अब उन्हें मैसेज की जगह व्हाट्सएपका इस्तेमाल आसान और ज्यादा बेहतर विकल्प देने वाला लगता है.व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो, मैसेज, डॉक्यूमेंट, PDF कुछ भी भेजा जा सकता है जबकि ऐसा मैसेज में नहीं हो पाता. व्हाट्सएपपर फिलहाल कोई ऐसा फीचर मौजूद नहीं है, जिसकी मदद से आप अपने नंबर को छूपा सकें. यहां हम आपको ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप बिन नंबर शो किये मैसेज भेज सकते हैं.

व्हाट्सएप पर लैंडलाइन नंबर रजिस्टर करने के लिए व्हाट्सएप का क्लोन बनाएं
–व्हाट्सएपके क्लोन ऐप में लैंडलाइन नंबर एंटर करें
– अब यहां से OTP लेने के लिए कॉल मी ऑप्शन पर क्लिक करें

– इतना करते ही आपका लैंडलाइन नंबरव्हाट्सएप पर सेव हो जाएगा और अब बिना मोबाइल नंबर शो किए ही मैसेज भेज सकते हैं.
– आप अस्थायी या वर्चुअल नंबर की मदद से अपने असली नंबर को छुपा सकते हैं। इसके लिए आप टेक्स्ट नाउ और वर्चुअल फोन जैसी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

– व्हाट्सएप ने कई महीने पहले फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर खासियत ये थी किव्हाट्सएप पर आने वाले मैसेज को 7 दिन के अंदर अपनेआप डिलीट कर देता है. इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको अकाउंट सेटिंग में जाकर फीचर एक्टिवेट करना होगा.