Breaking News

भारत माता की जय को थोपने की जरूरत नहीं , बोले- भागवत के बदले सुर

लखनऊ (यूपी).आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने साेमवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”अापकी उपलब्धियों को देखकर लोग खुद ही भारत माता की जय बोलने लगे हैं। हालांकि, इसे थोपने की जरूरत नहीं है।” कोलकाता में कहा था- पूरी दुनिया बोले भारत माता की जय…

बता दें, भागवत ने रविवार को कोलकाता में एक प्रोग्राम में कहा था- “हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया भारत माता की जय बोले। देश में शोषण का खात्मा हो और आत्मसम्मान की भावना बढ़े। हमें अपनी जिंदगी में ही भारत को जीना होगा।” उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में यूथ को ‘भारत माता की जय’ सिखाने की बात कही थी।

कहा, किसानों को देना होगा महत्व

– आरएसएस चीफ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को राजधानी पहुंचे थे।
– भारतीय किसान संघ के नए ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे भागवत ने कार्यकर्ताओं को संघ के इतिहास के बारे में भी बताया।
– उन्होंने किसानों और कृषि को महत्व देते हुए कहा कि कृषि को भारतीय दर्शन के अनुसार देखने की जरुरत है।
– जब किसान अनाज देगा, तब हम कुछ देंगे। उगाना, बेचना और अपना काम चलाना ही किसानी समझी जाती है, जबकि भारत का ऐसा विचार नहीं है।

सुख-शांति‍ वाले भारत का करना होगा निर्माण

– भागवत ने आगे कहा कि दुनिया सुख-शांति के लिए तीसरा रास्ता देख रही है, जो उसे भारत से ही मिलेगा।
– सुख-शांति की राह दिखाने वाला नया भारत हम लोगों को बनाना होगा।
– काम करने वालों का ऐसा समूह बनाना चाहिए जो पूरे भारत में काम करे। इसीलिए हमारा संगठन ऐसे काम में लगा हुआ है।

निठल्ले बनकर नहीं कमाना चाहिए

– आरएसएस चीफ ने आगे बताया कि बिना काम के संपत्ति बढ़े तो लोग क्या कहेंगे।
– कम मेहनत में ज्यादा कमाना कुशलता हो सकती है, लेकिन ये अच्‍छा नहीं है।
– निठल्ले बनकर नहीं कमाना चाहिए।
– दीन दयाल, रज्जू भैया और अटलजी का नाम लेता हूं तो अलग अनुभूति होती है।
– यहां आकर महान लोगों ने काम किया है। उसे आगे बढ़ाना होगा।

लक्ष्मीकांत, दिनेश शर्मा रहे मौजूद

– बता दें, इसके पहले जिस भवन का भागवत ने उद्घाटन किया है, उसका नाम रज्जू भैया स्मृति भवन रखा गया है।
– नया ऑफिस जहां बना है, वह भवन पहले जनसंघ का ऑफिस हुआ करता था।
– पंडित दीनदयाल उपाध्याय और नानाजी देशमुख सहित तमाम हस्तियां यहां रुकती रही हैं।
– इस मौके पर यूपी बीजेपी चीफ लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी, मेयर दिनेश शर्मा और संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसानों से होंगे मुखाति‍ब

– मोहन भागवत अपने दो दिवसीय दौरे पर संघ प्रचारकों और किसानों से मिलेंगे।
– संघ का ग्रामीण क्षेत्रों में शाखाएं बढ़ाने पर जोर है। इसके साथ ही किसानों के फ्रंट पर भी किसान संघ के माध्यम से संघ काफी सक्रिय है।
– आरएसएस चीफ 29 मार्च को पीजीआई के सामने बने माधव सेवाश्रम में एक प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।
– वह प्रचारकों की बैठक में संगठन के साथ ही यूपी के ग्रामीण इलाकों में शाखाएं बढ़ाने पर जोर दे सकते हैं।

ओवैसी के ‘भारत माता की जय’ न बोलने पर हुआ था विवाद

– ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के चीफ ओवैसी के ‘भारत माता की जय’ बोलने से इनकार वाले बयान का जमकर विरोध हुआ था।
– महाराष्ट्र के लातूर में ओवैसी ने एक रैली में कहा था, “मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।”
– “कोई मेरी गर्दन पर भी चाकू रख दे, तब भी नहीं बोलूंगा। कॉन्स्टिट्यूशन में कहीं नहीं लिखा कि भारत माता की जय बोलो।”
– ओवैसी का ये बयान आरएसएस चीफ मोहन भागवत के लिए था। संघ प्रमुख ने कुछ दिन पहले कहा था, ”अब नौजवानों को भारत माता की जय बोलना सिखाना पड़ता है।”
– हालांकि, जब इलाहाबाद हाईकोर्ट में ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह की पीआईएल दाखिल हुई, तो इसके बाद उन्होंने कोर्ट के इंसाफ पर भरोसा जताते हुए ‘जय हिंद’ कहा।
– हैदराबाद के एक कोर्ट में भी ओवैसी पर माहौल खराब करने और देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की गई।