Breaking News

बिना चिकित्सक के चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

उन्नाव  । स्थानीय फतेहपुर चौरासी क्षेत्र मे एक ऐसा भी अस्पताल है जो चिकित्सक विहीन चल रहा है इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर क्षेत्र के कई गांवों के मरीजों का आना जाना लगा रहता है लेकिन चिकित्सक कोई नही है। विकास खंड फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत तकिया निगोही स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो  चिकित्सक विहीन चल रहा है जहां केवल चार लोगो का स्टाप मौजूद है बताते है की  शुरूआत मे यहां पर डा० लाली तैनात थे जो अब  सेवा निवृत्त हो गये जिसके पश्चात डा० देवेन्द्र  ने कार्यभार संभाला। मौजूदा समय में उनका अटैचमेंट लखनऊ में है। बता दें कि चार लोगो का स्टाप है जिसमें सुनील कुमार तथा फार्मासिस्ट अरविंद कुमार मनोरथ कुमार व सीता ऐनम चार लोगो के सहारे चल रहा है। अस्पताल में मौजूद सुनील कुमार ने बताया की सीरियस मरीजों को फतेहपुर चौरासी या सफीपुर अस्पताल भेज दिया जाता है क्षेत्र के वासियों ने बताया कि यहां पर जब कोई भी चिकित्सक नही है तो मजबूरन हम लोगो को 15 किलोमीटर दूर फतेहपुर चौरासी या सफीपुर को जाना पड़ता है