Breaking News

जाम की समस्या बनी नासूर…

उन्नाव। शहर की ह्रदयस्थली कहा जाने वाला बडा चौराहा हो अथवा कचेहरी ओवरब्रिज जाम की समस्या पूरी तरह से लोगो को हलकान किए है। बड़ा चौराहा व कचहरी गेट पर आम जनमानस को हर दिन जाम से होकर गुजरना पड़ता है। इसका प्रमुख कारण पार्किंग न होना है। जिसके चलते यहां पर आने वाले लोग आडे तिरछे वाहनों को बेतरतीब ढंग से खडा करने को मजबूर होते है। जबकि दोनों ही स्थानों पर यातायात पुलिस पर्याप्त मात्रा में तैनात रहती है। मगर वह अवैध रुप से खड़े वाहनों पर अकुंश लगाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन स्थानीय लोगों को जाम की समस्या में फंसकर अपना कीमती समय गंवाना पड़ रहा है। बता दें कि शहर के किसी भी स्थान पर वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं है।

जिसके चलते बाजार आने वाले लोग सड़क पर ही अपने अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। गौरतलब बात यह है कि यातायात पुलिस जहां मंगलवार को आईबीपी चौराहा स्थित सदर चौकी में एक आयोजन कर रही थी। जिस आयोजन में स्कूली बच्चियों द्वारा हादसों से कैसे बचाव किया जाए इस पर आधारित एक प्रेरक गीत भी सुनाया गया। वहां पर मौजूद लोगो को देखने से माहौल ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह कार्यक्रम सही मायने में आमजनमानस के लिए लाभप्रद है। दूसरी तरफ पूरा शहर उसी दिन जाम के कहर से कराहता नजर आया तो ऐसे आयोजनों का क्या लाभ। इधर कचेहरी पुल के समीप जाम की स्थित यह बनी रही कि उस जाम में आईएएस सीडीओ दिव्याशू पटेल को भी काफी देर जाम से दो चार होना पडा।