Breaking News

बने IPL हिस्ट्री के दूसरे बेस्ट बॉलर, धोनी के धुरंधर की रिकॉर्डतोड़ बॉलिंग

स्पोर्ट्स डेस्क.आईपीएल-9 के 40th मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को एक नजदीकी मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे। पुणे के लिए एडम जम्पा ने रिकॉर्ड तोड़ बॉलिंग करते हुए 6 विकेट झटके। जम्पा ने इस सीजन की सबसे घातक बॉलिंग की और हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी। आईपीएल हिस्ट्री के दूसरे सबसे अच्छे बॉलर बने जम्पा…
– एडम जम्पा ने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट झटके। जो कि इस सीजन का बेस्ट बॉलिंग फिगर है।
– सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जम्पा इस सीजन के सबसे सक्सेसफुल बॉलर बन गए हैं।
– इसके अलावा आईपीएल हिस्ट्री में जम्पा अब दूसरे सबसे सफल बॉलर बन गए हैं।
– बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में सोहैल तनवीर फिलहाल जम्पा से आगे हैं। जिन्होंने साल 2008 के आईपीएल में 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
किसकिस को बनाया जम्पा ने अपना शिकार
– एडम जम्पा ने 4 ओवरों में केवल 19 रन देकर सनराइजर्स हैदराबाद के 6 बैट्समैनों को पवेलियन भेजा।
– जम्पा ने सबसे पहले युवराज सिंह (23 रन) का विकेट लिया। उन्होंने युवराज को सौरभ तिवारी के हाथों कैच कराया।
– इसके बाद जम्पा का शिकार बने केन विलियम्सन (32 रन), जो उनकी बॉल पर रजत भाटिया को कैच दे बैठे।
– जम्पा का तीसरा शिकार बने हेनरिक्स मोइजेज (10 रन), जिन्होंने उनकी बॉल पर भाटिया को कैच दे दिया।
– चौथा विकेट जम्पा को दीपक हुड्डा (14 रन) का मिला। जो उनकी बॉल पर आगे तो बढ़े लेकिन स्टंपिंग के चलते पवेलियन लौट गए।
– जम्पा ने नमन ओझा (7 रन) को बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे किए।
– इसके बाद जम्पा का छठा शिकार भुवनेश्वर कुमार (1 रन) बने, जो छक्का मारने के चक्कर में सौरभ तिवारी को कैच दे बैठे।
– हालांकि इतनी शानदार बॉलिंग के बाद भी पुणे के बैट्समैन ने सब किए कराए पर पानी फेर दिया और वे 20 ओवरों में 138 रन भी नहीं बना सके। और टीम 4 रन से हैदराबाद से हार गई।