Breaking News

फिजिक्स के पेपर को बताया टफ, जबरदस्त चेकिंग के बीच हुआ AIPMT एग्जाम

एजुकेशन डेस्क। इस बार ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) 2016 के लिए स्टूडेंट्स की जबरदस्त चेकिंग की गई। एग्जाम 1 मई को आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स की नकल को रोकने के लिए चेकिंग की गई।लड़कियों के बाल भी खुलवाए….
एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए चेकिंग इतनी जबरदस्त थी कि लड़कियों के बाल तक खुलवा लिए गए। CBSE की ओर से लिया गया ये एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू हुआ था। स्टूडेंट्स को सुबह 7 बजे ही सेंटर पर पहुंचने के लिए कहा गया था। इस दौरान लड़कों और लड़कियों की फुल चेकिंग की गई। चंडीगढ़ में सेक्टर 10 स्थित गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में किसी लड़की के जूते उतरवाए गए तो किसी की बालियां। वहीं, किसी के बाल खुलवाकर कर चेकिंग की गई। दूसरी तरफ, लड़कों के तो कपड़े तक उतरवाकर चेकिंग हुई।
फिजिक्स के पेपर को कठिन बताया :
एग्जाम में शामिल होने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स ने फिजिक्स के पेपर को मुश्किल बताया। एग्जाम के बाद लौटने वाले स्टूडेंट्स ने इसे फिजिक्स के पेपर को दूसरे पेपर की तुलना में मुश्किल बताया।