Breaking News

देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग, साक्षी मलिक पर सपा वर्कर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

मेरठ. रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवांवित करने वाली साक्षी मलिक की इस उपलब्धि को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। फेसबुक के माध्यम से यह टिप्पणी करने वाले युवक की प्रोफाइल मेरठ की है। वह मेरठ कॉलेज का स्टूडेंट और सपा का कार्यकर्ता बताया गया है। देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग…
– स्वदेशी सेवा संस्थान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस संबंध में शिकायत लेकर एसएसपी जे़ रविन्द्र गौड़ से मिले।
– उन्होंने शिकायती पत्र और सोशल मीडिया पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के दस्तावेज एसएसपी को सौंपे।
– संस्थान के अध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस सिरफिरे की करतूत से महिलाओं की अस्मिता के साथ ही हिंदुआें की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
– यह कृत्य राष्ट्रद्रोह है। ऐसी टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
– एसएसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को देकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
नदीम नंबरदार के नाम से है फेसबुक प्रोफाइल
– विश्व प्रकाश शर्मा ने बताया कि रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक के खिलाफ टिप्पाी करने वाले का नाम नदीम नंबरदार है।
– जिस फेसबुक प्रोफाइल से यह टिप्पणी की गई है वह नदीम नंबरदार के नाम से बना है।
– उसने आपत्तिजनक टिप्पणी कर नारी समाज को शर्मसार कर दिया है।
– नदीम नंबरदार ने टिप्पणी में कहा कि साक्षी मलिक अपने शरीर का प्रदर्शन कर कुछ सोना ले आए ऐसा ईमान वालों में में नहीं होता, ऐसा सिर्फ काफिर में होता है।
– इस टिप्पणी से देश की खिलाड़ियो और महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंची।
– संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि विश्व में देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ की गई टिप्पणी राष्ट्रद्रोह है।
धार्मिक भावनाओं को भी पहुंचाई ठेस

– संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि इस टिप्पणी से साफ झलकता है कि इससे हिंदुआें की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
– उन्होंने एसएसपी से कहा कि इस तरह की टिप्पणी पोस्ट करने से समाज में भय का व्याप्त है और शांतिभंग होने का अंदेशा है।
– विश्व प्रकाश शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से नदीम नंबरदार के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
– संगठन की ओर से बाद में उन्होंने सीएम अखिलेश यादव और डीएम जगत राज को भी शिकायती पत्र की प्रतिलिपि भेजी है।
– एसएसपी से मिलने वालों में अनुज त्यागी, निशांत और योगेन्द्र त्यागी भी शामिल रहे।
– वहीं सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह का कहना है कि समाजवादी पार्टी इस बात की निंदा करती है।
– जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी नदीम का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है, पुलिस को अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए।