Breaking News

जब कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, PoK में जीती पार्टी तो नवाज बोले- हमें उस दिन का इंतजार

मुजफ्फराबाद.पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 41 में से 30 सीटें जीती हैं। शुक्रवार को इलेक्शन के बाद पीओके में एक पब्लिक रैली में नवाज ने कहा, “हमें बस उस दिन का इंतजार है, जब कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा।” हमें शहीदों को याद रखना है…
– लंदन से हार्ट की कराकर लौटे नवाज ने मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को पहली रैली की।
– अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज ने कहा, ”एक खुशी की लहर पूरे आजाद कश्मीर में दौड़ चुकी है। उन शहीदों को भी याद रखना जो तहरीक-ए-आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर रहे हैं। उन्हें कोई रोक नहीं सकता।”
– “आप जानते हैं कि जिस तरह से वहां पर लोगों को मारा-पीटा जा रहा है, उनको शहीद किया जा रहा है, हम सब की दुआएं उनके साथ हैं। हम उस दिन के मुंतजिर हैं, जब इंशाअल्लाह कश्मीर बनेगा पाकिस्तान।”
और क्या बोले नवाज ?
– जश्न मना रही जनता से नवाज ने कहा, “मैंने रात को चुनाव के नतीजे देखे और सोचा कि अगर जीत मिली तो अपने भाई-बहनों को बधाई देने मुजफ्फराबाद जाऊंगा।”
– “मुझसे कहा गया कि कल या परसों चला जाऊं। लेकिन मैंने कहा, इंतजार नहीं कर सकता, मैं रात को ही जाना चाहता हूं।”
– “पीओके में अपोजिशन मेरे बारे में काफी कुछ बोलता है। लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया। मैं जानता हूं कि राजनीति में कामयाबी धरनाें से नहीं, बल्कि कुछ करने से मिलती है।”
– “हम पाकिस्तान में तरक्की का नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं।”
क्या रहे पीओके में चुनाव के नतीजे ?
– पीएमएल-एन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विधानसभा की 41 में से 30 सीटें जीत ली हैं। नवाज शरीफ की पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है।
– पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सत्ता से बाहर हो गई है। उसके हिस्से में इस बार सिर्फ दो सीटें आईं।
– इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को भी दो सीटें मिली हैं।
– मुस्लिम कॉन्फ्रेंस को तीन सीटें मिली हैं। चुनाव में कुल 26 राजनीतिक दलों के 423 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
– 21 जुलाई को हुए चुनाव में कुल 26.74 लाख कश्मीरियों ने वोट डाले थे।