Breaking News
लाश
Yellow crime scene do not cross barrier tape in front of defocused background. Horizontal composition with selective focus and copy space.

गढ्ढे में मिली महिला की पंजे कटी लाश !!

इंदौर – इंदौर हत्या की जघन्य वारदात से दहल गया. महिला के पैर के पंजे काटकर हत्या कर दी गयी. पंजे कटी लाश घर के पास गोबर गैस के गढ्ढे में पड़ी मिली. आशंका है कि पैर में पहने चांदी के कड़े लूटने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. इंदौर के खुड़ैल थाना इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला लापता थी. तीन दिन बाद घर के करीब गोबर गैस के एक गढ्ढे में उसका शव पड़ा मिला. महिला के दोनों पंजे कटे हुए थे और पैर में पहने कड़े गायब थे. इसलिए आशंका है कि चांदी के कड़े लूटने की नीयत से उसकी हत्या कर लाश गड्ढे में फेंक दी गयी. हत्या का संदेह परिवार के लोगों पर ही है. 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आलिया भट्ट का ऑफ शॉल्डर Look !

पंजे कटे हुए और पैर के कड़े गायब – इंदौर के देहात इलाके में स्थित खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाली लगभग 70 वर्षीय जमना बाई पिछले कुछ दिन से घर से गायब थीं. इसकी शिकायत परिवार के सदस्यों ने पुलिस से की थी. पुलिस ने छानबीन भी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसी बीच मंगलवार रात लगभग आठ बजे घर के ही करीब बने एक गोबर गैस प्लांट के गढ्ढे में उनकी लाश पड़ी मिली. पुलिस ने जब मौके पर छानबीन की तो उसके भी पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्यूंकि महिला के दोनों पैर के पंजे कटे हुए थे और पैरों में पहने चांदी के कड़े गायब थे, इसके बाद पुलिस को आशंका हुई कि चांदी के कड़े लूटने की नीयत से ही ह्त्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने जब आसपास छानबीन की तो उसके दो पोतों पर संदेह हुआ. दोनों हिरासत में ले लिया गया है.

जघन्य वारदात

पोतों से पूछताछ – मृतक जमनाबाई के चार बेटे और एक बेटी है. एक बेटे की मौत हो चुकी है. जमना बाई चांदी के गहने पहनती थी जो अब गायब हैं. आशंका है कि गहने लूटने के लिए ही हत्या की गयी है. जब पैर के कड़े नहीं निकले होंगे तब पैर काट दिए गए और कड़े भी निकाल लिए. अब जमना बाई के ही दो पोतों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का बयान-देहात एसपी भागवत सिंह के मुताबिक खुड़ैल थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला था. उसके पंजे कटे हुए थे और पैर के चांदी के कड़े भी गायब हैं. चांदी के कड़े लूटने के लिए ही महिला के पैर काटे और उसे मौत के घाट उतार दिया गया. बुजुर्ग महिला के दो पोटो को हिरासत में लेकर पूछतछ शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. पीएम रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही निष्कर्ष के आधार पर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.