Breaking News

कुछ ऐसा है ड्रीम, कैटरीना कैफ की स्माइल का दीवाना है ये क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क.जिम्बाब्वे टूर पर सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के यंग स्पिनर युजवेंद्र चहल की हो रही है। फैन्स के फेवरेट बनते जा रहे इस क्रिकेटर के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि ये बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के दीवाने हैं। उन्हें सबसे ज्यादा कैटरीना की स्माइल पसंद है। कैटरीना को लेकर कुछ ऐसा है ड्रीम…
– युजवेंद्र चहल एक्ट्रेस के साथ डेट पर जाना चाहते हैं। ये उनका ड्रीम है।
– चहल को सबसे ज्यादा कैटरीना की स्माइल पसंद है।
– क्रिकेटर के अनुसार, ‘कैटरीना की स्माइल सबसे ज्यादा अपीलिंग है।’
– बता दें कि चहल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 6 विकेट झटके हैं। दूसरे मैच में वो मैन ऑफ द मैच भी रहे।
– कभी चेस में करियर बनाने का सपना देख रहे युजवेंद्र की क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प है।
नहीं मिला स्पॉन्सर तो बदला खेल
– खेल करियर की शुरुआत क्रिकेट नहीं, चेस से की। 7 साल की उम्र से चेस खेलना शुरू किया।
– कम्प्यूटर से चेस की ट्रिक्स सीखीं। इस खेल में करियर बनाने के लिए उनके पास फैमिली और खासकर पिता का पूरा सपोर्ट था।
– चहल चेस में डूबते गए, लेकिन वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए स्पॉन्सर नहीं मिला।
– यहीं से उनका ध्यान चेस से भटका और क्रिकेट में लगा। बचपन से ही वो क्रिकेट हॉबी के तौर पर खेलते थे।
34 विकेट लेकर आए लाइमलाइट में
– क्रिकेट में भी जल्द ही चहल ने धमाल मचाया। सबसे पहले वो अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी से चर्चा में आए।
– 2009 में इस टूर्मामेंट में उन्होंने कुल 34 विकेट चटकाए।
– इसी साल हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया।
– घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस से दो साल में ही उन्हें IPL में एंट्री मिल गई।
– 2011 में उन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 लाख रुपए में खरीदा। वे तीन साल तक इस टीम से जुड़े रहे।
– 2014 में IPL-7 के ऑक्शन में चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में शामिल हो गए।
– अगले ही सीजन में वो IPL के हाइएस्ट विकेट लेने वाले बॉलर बने। यहीं से चहल की किस्मत बदली चली गई।
– 2016 के IPL-9 में भी उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए।
– इस परफॉर्मेंस के दम पर ही उनका सिलेक्शन जिम्बाब्वे टूर के लिए हुआ।
चेस में भी रहे चैम्पियन
– चहल चेस में कई चैम्पियनशिप में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
– 2002 में वे इस खेल में अंडर 12 चैम्पियन रहे हैं। अगले साल एशियन यूथ चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया।
– भारत की अंडर-16 चेस टीम का भी हिस्सा रहे। ग्रीस में हुई वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में इंडिया की ओर से खेले।
– चहल इंडिया की ओर से दोनों गेम (चेस और क्रिकेट) खेलने वाले अकेले प्लेयर हैं।